Breaking News

मक्के के खेत में किसान ने लगाया गांजा....

मक्के के खेत में किसान ने लगाया गांजा....

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया 39.600 किलो हरा गांजा जप्त

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । शासन की मंशा के अनुरूप चल रहे जिला हरदा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज थाना रहटगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक किसान के खेत में मक्का की फसल के बीच लगायें गये 39 किलो 600 मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे जप्त किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 17.10.22 को जरिये मुखबिर के सुबह सुबह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुमरूम में विजय उर्फ ब्रजेश कोरकू अपने खेत में गांजे के हरे पौधे मक्के के बीच में लगाकर रखा है जो सुचना पर विश्वास करते हुए नारकोटिक्स डाग स्काड़ को बुलाने हेतु कंट्रोल रूम को सूचित किया गया तथा सुचना तस्दीकी हेतु नारकोटिक्स डाग स्काड डाग रुबी तथा थाना रहटगांव स्टाफ सुचना की तस्दीक की तथा रेड कार्यवाही हेतु मय अनुसंधान सामग्री के मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर ग्राम कुमरुम पहुचे। जहां पर राहगीर पंचानो को तलब कर सुचना से अवगत कराकर हमराह लेकर बताए हुए विजय उर्फ ब्रजेश कोरकु के खेत पर पहुंचे। जहां संदेही के खेत का बीट गार्ड तथा ग्राम कोटवार की मदद से तस्दीकी की गयी तथा मक्के के खेत की तलाश करने पर संदेही के मक्के के खेत ग्राम कुमरुम मे मक्के के बीच में हरे अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगे दखे जिन्हे नारकोटिक्स डाग रुबी तथा पुलिस स्टाफ की मदद से तलाशी लगी गयी जो कि अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे मक्के के बीच बीच में लगे होना पाए गये । 

जिनकी पहचान की जाकर पौधे मौके से उखडवाकर वजन करने पर कुल बजनी 39 किले 600 ग्राम होना पाया गया जिसमे से एफ एस एल परीक्षण हेतु सेम्पल निकाले गये तथा कुल गांजा 39 किले 600 ग्राम को आरोपी विजय उर्फ ब्रजेश पिता काशीराम कोरकु उम्र 35 साल निवासी कुमरुम थाना रहटगाँव जिला हरदा के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । इसके साथ ही आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर बाद वापसी पर धारा 8/20(ए) एन डी पी एस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा।

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी मनोज उईके, उपनिरीक्षक अविनाश पारधी कार्य, प्र. आर. 17 सुरजु उईके, आर राकेश तुमराम, सैनिक 60 धर्मेन्द्र, सैनिक बलदेव नारकोटिक्स डाग रुबी व हेण्डलर सुखबीर, आर चालक रविशंकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं