Breaking News

मौसम की बेरूख़ी : मानसून विदाई के चार दिन बाद फिर से हुई जोरदार बारिश, खेत मे कटी फसल भीगी

मौसम की बेरूख़ी : मानसून विदाई के चार दिन बाद फिर से हुई जोरदार बारिश, खेत मे कटी फसल भीगी


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल। बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। कुछ दिन पहले मानसून की विदाई हुई उसके बाद मौसम साफ हो गया लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सोमवार दोपहर को बैतूल जिले के विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम सिरडी और भैंसदेही क्षेत्र में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है। बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन, मक्का सहित अन्य फसलें भीग गई है। मौसम विभाग भोपाल में जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं