Breaking News

पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के दौरान पकड़ी 75 लीटर कच्ची शराब, गांजा एवं सट्टे के खाईवाल को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के दौरान पकड़ी 75 लीटर कच्ची शराब, गांजा एवं सट्टे के खाईवाल को भी किया गिरफ्तार


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

सिराली । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले के सभी थानों में अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सभी थानों में नाशा मुक्ति अभियान के लिए टीमों का गठन कर नशे के कारोबार करने वाले माफियाओं पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है। उसी कड़ी में एसडीओपी उदयभान सिह बागरी, सिराली थाना टीआई मदन पवार, ने सिराली क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान को लेकर टीम का गठन किया गया था जिसने आज दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर दीपगांव कलाँ से मदन पिता गोपी किशन जाति कोर्ट उम्र 35 साल तथा राधेश्याम पिता सदाराम कोरकु उम्र 30 साल निवासी घोड़ापाठ को देवगांव कला के कृषक प्रकाश घटाने के खेत के पास मोटरसाइकिल डीलक्स एमपी 47 एमएन 1358 से 75 लीटर कच्ची शराब पकड़ी की गई शराब की जांच के उपरांत दोनों ही आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित आबकारी एक्ट की धारा 34( 2) के तहत दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गांजा

नशा मुक्ति अभियान के चलते गठित टीम को अपने मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम दिपगांव कला बस स्टैंड के ऊपर एक व्यक्ति गांजा बेचने के फिराक में खड़ा है टीम को मुखबिर की सूचना मिलते ही दल बल के साथ देवगांव कला बस स्टैंड और पहुंचे और गांजा बेचने वाले को घेरा डालकर धर दबोचा पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी का नाम मानसिंह पिता श्याम सिंह कोर को निवासी दीप गांव बताया गया जिसके पास 5:30 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया गांजे की बाजार मूल्य कीमत लगभग ₹6000 बताई गई वही एनडीपीसी एक्ट की धारा 8/20 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया

बेखौफ सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

मादक पदार्थों की तस्करी नशा मुक्ति एवं अवैध व्यापार में लिप्त माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है लेकिन लचीले कानून का फायदा उठाकर अवैध धंधा करने वाले माफिया पुलिस के लिए चैलेंज बनते जा रहे हैं। आज सिराली पुराना बस स्टैंड पर सट्टे का बेखौफ कारोबार करने वाले साबिर पिता नजीर खान उम्र 30 साल सट्टा पर्ची लिखते हुए पुराना बस स्टैंड सिराली से एवं नजीर पिता सफी खान उम्र 40 वर्ष को दीप गांव कला से सट्टा लिखते हुए सट्टा पर्ची एवं ₹460 रुपए एवं साबिर पिता नजीर के पास से ₹510 एवं सट्टा पर्ची के साथ धर दबोचा दोनों ही आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा दोनों ही आरोपी साबिर पीता नजीर खान एवं निसार पिता शफी खान को सट्टा एक्ट अधिनियम धारा 4क के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया । दोनों ही आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया पुलिस द्वारा गठित टीम टीआई मदन पवार स उनि देवकरण वीके रामविलास करपे संतोष भदौरिया जितेंद्र राजपूत भगवानदास यादव प्आर  पंकज राजपूत सुनील राहुल सौरभ रविंद्र गौतम सत्येंद्र अनूप सहित पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया।


कोई टिप्पणी नहीं