Breaking News

जबाव नहीं मिलने के कारण 120 दिन और सस्पेंड रहेंगे IPS अरविंद तिवारी, निलबंन अवधि बढ़ाई सरकार ने

जबाव नहीं मिलने के कारण 120 दिन और सस्पेंड रहेंगे IPS अरविंद तिवारी, निलबंन अवधि बढ़ाई सरकार ने

झाबुआ SP रहने के दौरान स्टूडेंट्स से अभद्रता पर हुए थे सस्पेंड

भोपाल। राज्य सरकार ने झाबुआ एसपी रहने के दौरान निलंबित किए गए आईपीएस अफसर अरविंद तिवारी निलंबन अवधि बढ़ा दी है। विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आईपीएस तिवारी को दिए गए आरोप पत्र का जवाब मिलना बाकी है। उन्हें 3 नवंबर को आरोप पत्र जारी किए गए थे। निलंबन की अवधि 16 नवंबर को समाप्त हो गई है। इसलिए 17 नवंबर से निलंबन अवधि 120 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं