Breaking News

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, 30 सूत्री मांगों को लेकर

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, 30 सूत्री मांगों को लेकर


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा।प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की 30 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को जिला संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह के माध्यम से आज मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा । मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष महेश तिवारी ने बताया कि इन 30 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से मुख्य रूप से केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवम ग्रह भाड़ा नियत दिनांक से दिया जाए, कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना शीघ्र प्रारंभ कर उसका लाभ दिया जाए, नवीन पेंशन के स्थान पर पूर्व की भांति पुरानी पेंशन प्रदान की जाए, समस्त कर्मचारियों की विभिन्न वर्षो से रुकी हुई पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ की जाए, सामान्य कर्मचारी बीमा की राशि में वृद्धि कर 20 लाख 30 लाख एवं 40 लाख की जाय, अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण कर लंबित आवेदकों को शीघ्र नियुक्ति दी जाए, पंचायत सचिवों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए साथ ही पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण  विभाग मैं संविलियन किया जाए, नवीन शिक्षक संवर्ग को विभाग में नियुक्ति दिनांक से क्रमोन्नति पर लगी रोक हटाकर 12 एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति जारी की जाए, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर कर छठवें वेतनमान ग्रेड पे  2400 एवं एवं 2800 की जाए, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को एवं उद्यानिकी विभाग के  उद्यान अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान दिया जाए, इस प्रकार अन्य महत्वपूर्ण मांगों को शामिल करते हुए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने 30 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा । 

ज्ञापन देने वालों में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुकेश निकुम मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप रिछारिया संभागीय सचिव गुलाब सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष महेश तिवारी जिला सचिव अतुल शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष संतोष गौर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पोर्ते जगदीश टेमले उमेश चौहान तहसील अध्यक्ष दीपक तिवारी अतुल रघुवंशी गया प्रसाद विश्वकर्मा महेश मीणा पल्लव सिंह ठाकुर संजय पाराशर अनूप ठाकुर मनीष अग्रवाल दातार सिंह चौहान संयम अग्रवाल सुशील शर्मा अप्पू कुट्टी जितेंद्र तवर गोपी किशन भायरे दुर्गा प्रसाद गुर्जर भोज सत्यनारायण डोंगरे विजय टेमले प्रकाश हरिद्वाज आदि सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी शामिल थे ।


कोई टिप्पणी नहीं