Breaking News

आईपीएस बनने की जिज्ञासा जताने पर बच्ची को बैठाया पुलिस अधीक्षक ने अपनी कुर्सी पर

आईपीएस बनने की जिज्ञासा जताने पर बच्ची को बैठाया पुलिस अधीक्षक ने अपनी कुर्सी पर

दादाजी के सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम में आई थी बच्ची


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । 6 साल की बच्ची ने जब पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के पुछने पर बड़े होकर आईपीएस बन अपने पुलिस दादा की तरह देशसेवा की बात कही तो पुलिस कप्तान ने उस बच्ची को अपनी कुर्सी पर बैठाकर हौसला अफजाई की। अवसर था जिला हरदा में सेवानिवृत हो रहे सउनि करन सिंह राजपूत के विदाई समारोह का, जिसका कार्यक्रम स्टाफ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा में रखा था। कार्यक्रम में उनकी नातिन प्रियांशी तोमर भी आई जो होलीफैथ स्कूल में कक्षा 6वीं में अध्ययनरत है।

बच्ची से पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष अग्रवाल द्वारा उसकी पढाई के साथ साथ उसके कैरियर संबंधी बात करने पर बच्ची द्वारा आईपीएस बनने की जिज्ञासा बताये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उसके बौद्धिक स्तर के गणितीय अभिरूचि एवं अंग्रेजी में दक्षता को लेकर विस्तार से प्रश्न पूछने पर प्रियाशी तोमर द्वारा अच्छे तरीके से जबाब दिये जिससे प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा बच्ची के उत्साहवर्धन हेतु अपनी कुर्सी पर बैठाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी स्टाफ के लोगों ने अपने कप्तान के इस व्यवहार पर प्रशंसा की।


कोई टिप्पणी नहीं