Breaking News

बैंकों द्वारा ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर दिये जायेंगे केसीसी ऋण

बैंकों द्वारा ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर दिये जायेंगे केसीसी ऋण


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्यप्रदेश द्वारा एक विशेष मुहिम प्रारम्भ की जा रही है। मुहिम के तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये जाने के लिये 18 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक सभी बैंक द्वारा बचे हुये संस्थागत वित्त ऋण बांटे जायेंगे। अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री गिरीश कुमार तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने सभी बैंक शाखाओं, उनके हेड ऑफिस व लीड बैंक अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी किये है। उन्होने बताया कि बैंक शाखा व एलडीएम प्रति शुक्रवार को ग्राम स्तर पर कैम्प लगाकर ग्रामीणों की सहायता करेंगे, जिससे सभी बचे हुये पात्र कृषकों को 2 सप्ताह में फसल, मत्स्य पालन तथा पशुपालन संबंधित किसान क्रेडिट कार्ड बांटे जायेंगे ताकि जिले के सभी किसान इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके और कोई भी किसान केसीसी ऋण से वंचित न रह पाये।


कोई टिप्पणी नहीं