Breaking News

रिश्वतखोर बाबू को पकड़ा लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथों...

रिश्वतखोर बाबू को पकड़ा लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथों...


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रीवा। रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ लिपिक भूपेंद्र सिंह को लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लिपिक ने मेडिकल बिल पास करने के एवज में पुलिस आरक्षक से 15 हजार रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने इस रिश्वतखोर कर्मचारी को जाल बिछाकर दबोच लिया।

दरअसल, सीधी जिले के चोरहट थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल कुमार सोनी के किडनी का इलाज नागपुर में हुआ था, जिसमें 4 लाख से ज्यादा का खर्च आया था, जिसका मेडिकल बिल रीवा मेडिकल कॉलेज से पास होना था। लेकिन मेडिकल कॉलेज में पदस्थ लिपिक भूपेंद्र सिंह ने बिल पास करने के एवज में फरियादी आरक्षक से 20 हजार रुपए की मांग की। बाद में 15 हजार में बात तय हुई।

लेकिन आरक्षक ने समझदारी दिखाते हुए इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा में कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की जांच पड़ताल के बाद आज मेडिकल कॉलेज में छापा मार कार्रवाई करते हुए लिपिक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। इस कार्रवाई से कॉलेज में हड़कंप मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं