Breaking News

जैन समाज द्वारा कल 21 दिसम्बर को जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखरजी को बचाने नगर बंद का किया आव्हान

जैन समाज द्वारा कल 21 दिसम्बर को जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखरजी को बचाने नगर बंद का किया आव्हान

कृषि उपज मंडी समिति  ओर वैश्य महासम्मेलन ने दोपहर तक बंद के लिए विज्ञप्ति जारी कर दिया समर्थन 


लोकमतचक्र  डॉट कॉम। 

हरदा । जैन धर्म के सबसे बड़े एवं सर्वोच्च तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेदशिखर को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में भारत बंद के तहत स्थानीय सकल जैन समाज ने आज बुधवार को हरदा बंद का आव्हान किया है। मंगलवार को जैन समाज के लोगों ने शहर में सभी समाजों ओर व्यापारियों से संपर्क कर इस बंद को समर्थन देने की अपील की। जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि यह बंद दोपहर एक बजे तक रखा जाएगा।

सकल जैन समाज के आव्हान पर वैश्य महासम्मेलन ने समर्थन करते हुए सभी वैश्य व्यापारी बंधुओं से अपने प्रतिष्ठान दोपहर 1बजे तक बंद रखने का आव्हान किया है। वही कृषि उपज मंडी ने भी विज्ञप्ति जारी कर दोपहर 2बजे तक मंडी बंद रहने की सूचना जारी की है। शहर में व्यापारियों से बंद में सहयोग को लेकर जैन समाज के सरगम जैन, संजय कमल पाटनी, मुकेश बकेबरिया, राहुल गंगवाल,  हेमंत अजमेरा, अभय बड़जात्या, स्वतंत्रत गंगवाल, विशाल जैन, राजीव जैन, आकाश लहरी, नीलेश सिंघई, विशाल समैया, रमेश पाटनी आदि ने दुकान दुकान घूमकर व्यापारियों से सहयोग मांगा।

कोई टिप्पणी नहीं