Breaking News

सीमांकन के लिए 60 हज़ार की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक (R.I.) को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों धरदबोचा

सीमांकन के लिए 60 हज़ार की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक (R.I.) को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों धरदबोचा

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रीवा । लोकायुक्त रीवा ने बड़ी कार्यवाई करते हुए सीमांकन के लिए 60 हजार रुपए लेते हुए एक राजस्व निरीक्षक (R.I.) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।  आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन के लिए रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को उसके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 


मामला इस प्रकार है कि आवेदक शेख करिमुल्ला उम्र 61 वर्ष पिता शेख सलामत निवासी  ग्राम व पोस्ट चंदिया थाना व तहसील चंदिया जिला उमरिया का होकर  सेवा निवृत ऑपरेटर कोल माईस एवं कृषक है सै आरोपी लालमणि प्रजापति  उम्र 54 पद राजस्व निरीक्षक ने आवेदक की बहू की जमीन का सीमांकन पश्चात एवं पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के एवज मै रिश्वत  60,000 रूपये की मांग की जा रही थी। उक्त रिश्वत राशि साठ हजार रुपए अपने साशकीय आवास तहसील कॉलोनी चंदिया जिला उमरिया में आज दिनांक 2.12.2022 को लेते हुए आरोपी को उसके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त दल में ट्रेपकर्ता अधिकारी राजेश पाठक DSP के साथ ट्रेप दल के  निरीक्षक जिया उल हक व टीम शामिल थी।

गौरतलब है कि प्रदेश में प्रतिदिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोकायुक्त द्वारा की जा रही ट्रैप कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं