Breaking News

तीर्थ स्थलों को मनोरंजन का स्थान मत बनाओ भक्ति के साथ जाओ : जया किशोरी

तीर्थ स्थलों को मनोरंजन का स्थान मत बनाओ भक्ति के साथ जाओ : जया किशोरी

आज लगभग एक लाख से ऊपर श्रोतागण पहुंचे श्रीमद् भागवत कथा सुनने

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । कमल संस्कृत मंच हरदा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूज्य जया किशोरी ने श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व श्रवण कराया किशोरी जी ने दिवस श्रोताओं को बताया कि आप तीर्थ स्थलों पर जाते हो तो तीर्थ स्थलों को मनोरंजन का स्थान मत बनाओ भक्ति के साथ जाओ और भगवान की सेवा करो पूजा अर्चना करो तीर्थ स्थल को तीर्थ स्थल ही रहने दो पिकनिक का स्थान नहीं बनाओ 

अगर आप भगवान को सच में मानते हो,तो फिर गौ माता की रक्षा करना - अगर आप भगवान को सच में मानते हो,तो फिर गौ माता की रक्षा और अगर रक्षा नहीं कर पा रहे हो तो फिर भगवान को नहीं मानते हो आप इसलिए गौ माता की रक्षा कीजिए तो फिर सच्चे दिल से भगवान की सेवा होगी।

आज की झलकियां -

आज भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पूजा की और गोवर्धन पर्वत को भगवान श्री कृष्ण ने अपनी उंगली पर उठाया।

आज लगभग एक लाख से ऊपर श्रोता गण पहुंचे श्रीमद् भागवत कथा सुनने।

कृषि मंत्री कमल पटेल जमकर झूमे और श्वेता गणों को भी अपने साथ जमकर नचाया और पूरा पंडाल भक्ति में हो गया


कोई टिप्पणी नहीं