Breaking News

सम्मेदशिखर तीर्थक्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बाईक रैली निकाल, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

सम्मेदशिखर तीर्थक्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बाईक रैली निकाल, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन 

जैन समाज ने राष्ट्रपति के नाम संयुक्त कलेक्टर को दिया ज्ञापन

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थक्षेत्र सम्मेदशिखर को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में स्थानीय जैन समाज ने आज बाईक रैली  निकाल कर राष्ट्रीय के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर  डी. के. सिंह को सौंपा । यह बाइक रैली जैन धर्मशाला खेड़ीपुरा से शुरू हुई, जो घंटाघर, नारायण टाकीज, नेहरू स्टेडियम होते हुए कलेक्टर  कार्यालय पहुंची,जहां समाजजनों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर डी के सिंह को सौंपा।

उक्त जानकारी देते हुए जैन समाज के कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि झारखंड राज्य में गिरिडीह जिले में छोटा नागपुर पठार पर स्थित एक पहाड़ी है, जो विश्व का सबसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल भी है। 'श्री सम्मेद शिखरजी' के रूप में चर्चित इस पुण्य क्षेत्र में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष की प्राप्ति की। यहीं से  23 वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ ने भी निर्वाण प्राप्त किया था।इसलिए इसे पारसनाथ पर्वत भी कहा जाता है।


सम्मेदशिखर जैन धर्म की आस्था का केंद्र है।इस पर्वतराज की जैन अनुयायियों द्वारा हजारों लाखों साल से आराधना की जा रही है। जैन धर्मावलंबी 27 किमी की इस पर्वतीय तीर्थयात्रा को नंगे पैर, शुद्ध वस्त्र धारण कर उपवास के साथ वंदना करते है।यह पर्वतराज जैन धर्मावलंबियों को पूजन स्थल है।इससे समाज के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है।लेकिन पिछले दिनों केंद्र सरकार ने इस पर्वतराज को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है।इससे जैन समाज की भावनाएं आहत हुई है।यह पर्वतराज धार्मिक स्थल है, इसके पर्यटन स्थल बनने से इसकी पवित्रता नष्ट हो जाएगी। वहां अवांछनीय गतिविधियां होने लगेगी, जो धर्मपरायण लोगों के लिए कुठाराघात होगा।इसलिए जैन समाज सरकार से करबद्ध निवेदन करता है कि इस पवित्र पर्वतराज को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय को वापिस कराएं, ताकि जैन धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत न हो।ज्ञापन का वाचन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने किया।


इस दौरान समाज के मुकेश जैन चेतन लहरी प्रदीप अजमेरा अंकित सिंघई सिद्धांत पाटनी महेंद्र जैन महेंद्र अजमेरा राजीव जैन नीलेश जैन संजय जैन ऋषभ जैन पर्व अजमेरा विनीत जैन निर्भय जैन विनोद अजमेरा वैभव अजमेरा वैभव जैन अभिषेक जैन जतिन अजमेरा स्वदेश गंगवाल प्रशांत बाफना देवेंद्र बाफना राजू बाफना पंकज बाफना आकाश लहरी मनोज जैन पंडित पंकज सिंह गई सौरव सिंह सचिन सिंगर अजीत अजमेरा प्रदीप बजाज आलोक बड़जात्या अभय बड़जातिया वैभव जैन नमन बजाज अजय कटहरा डॉक्टर नवीन जैन राकेश जैन गोलू बाकलीवाल अनूप , बाबू बड़जात्या सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं