Breaking News

साढ़े चार लाख कर्मचारियों को जनवरी के वेतन में मिलेगा 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता (DA), आदेश जारी

साढ़े चार लाख कर्मचारियों को जनवरी के वेतन में मिलेगा 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता (DA), आदेश जारी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । प्रदेश के साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों को जनवरी माह के वेतन में चार फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अभी कर्मचारियों अधिकारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है जो अब अगले माह फरवरी में मिलने वाले वेतन में 38 प्रतिशत होगा। सरकार के इस निर्णय का लाभ साढ़े चार लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा। इस आदेश के बाद अब पेंशनर्स को बढ़े महंगाई भत्ते का इंतजार है। गौरतलब है कि दो दिन पहले राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को एक जुलाई 2022 से 38 फीसदी महंगाई भत्ता नकद देने के आदेश जारी किए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं