Breaking News

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने 6 फरवरी से होंगे रजिस्ट्रेशन

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने 6 फरवरी से होंगे रजिस्ट्रेशन

पंजीयन के लिए कौन कौन से दस्तावेज हैं जरूरी जानने के लिए पढ़े

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले शासन ने पंजीयन 1 फरवरी से शुरू करने के आदेश दिए थे। अब इस तिथि को बढ़ाकर 6 फरवरी से कर दिया है। किसानों की पंजीयन प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी। इस बीच किसान एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर, प्राइवेट साइबर कैफे में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके लिए किसानों को 50 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन निशुल्क होंगे।

खाद्य और आपूर्ति निगम के उप सचिव कैलाश बुंदेला ने 24 जनवरी को जारी पत्र में पंजीयन की अवधि 6 से 28 फरवरी तक निर्धारित की है। इससे पहले पंजीयन की तिथि 1 से 25 फरवरी रखी थी। पंजीयन ई-उर्पाजन पोर्टल पर शुरू होंगे । शासकीय केंद्रों पर किसान निशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं।

पंजीयन के लिए यह दस्तावेज जरूरी

किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करवाने के लिए जमीन की बही, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक लाना होगा। बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी है। पंजीयन के लिए भू अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं