Breaking News

पुलिस लाइन में चोरी करने वाले शातिर चोरों का गिरोह धार में पकड़ाया

पुलिस लाइन में चोरी करने वाले शातिर चोरों का गिरोह धार में पकड़ाया

गिरोह ने एक माह में तीन दर्जन पुलिस कर्मियों के आवास पर की चोरी


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

धार/हरदा । विगत 02 माह से मध्यप्रदेश के अनेकों जिलों की पुलिस लाईन में बने शासकीय आवासों में ताला तोडकर चोरी / गृहभेदन करने वाले गिरोह का सायबर क्राईम ब्रांच धार ने किया पर्दाफाश | चोरी करने वाले 03 आरोपी पानसिंह अमरिया निवासी बगोली थाना टांडा, अम्बाराम भूरिया निवासी गातला थाना टांडा, दीपेन्द्र मोहनिया निवासी अलीराजपुर को किया गिरफ्तार। चोरों की टीम ने हरदा में की चोरी कबूली है। आरोपियों से चोरी का माल जब्त करने और पूछताछ उन्हें यहां लाने के लिए पुलिस की टीम धार गई है, जो मंगलवार सुबह हरदा आ जाएगी। पूछताछ में और भी चोरियों के खुलासा होने की उम्मीद है। 

उल्लेखनीय है कि गत 26 जनवरी की रात को नर्मदा मंदिर के बाजू में पुरानी पुलिस लाइन और छोटी हरदा के पास बनी नई पुलिस लाइन में एक ही रात में 12 पुलिसकर्मियों के ताले तोड़कर चोरी की गई। इसमें करीब 15 लाख रुपए से ज्यादा के गहने व रुपए चोरी होने की बात सामने आई थी। एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि धार पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों ने करीब एक माह में 35 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के यहां से विभिन्न जिलों में चोरी की। तीनों आरोपी धार और अलीराजपुर के निवासी हैं। आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें ट्रांजिक्ट रिमांड पर हरदा लाने के लिए टीम गई है, जो मंगलवार सुबह तक वापस आ जाएगी।


मामले  में पुलिस जांच में अज्ञात गिरोह गैंग द्वारा लगातार सिलसिलेवार सुनियोजित तरीके से सिर्फ पुलिस लाईन में बने शासकीय आवासों को टारगेट करना पाया गया। धार पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा उक्त घटना धार जिलें में भी होने की संभावना को देखते हुए उक्त सक्रिय गिरोह गैंग की शीघ्र पतारसी व आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में जिलें के समस्त नपुअ / एसडीओपी महोदय के साथ-साथ उप पुलिस अधीक्षक डीपीओ / सायबर शाखा धार सुश्री निलेश्वरी डावर के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

इसी तारतम्य में सायबर क्राईम प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को विश्वसनीय जानकारी मिली कि थाना टांडा क्षेत्र रहने वाले पानसिंह भील व अंबाराम भूरिया इन दिनो अपने झाबुआ के एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी के सोना, चांदी के जेवर लाने ले जाने, खरीदने बेचने के काम में सक्रिय होकर बोरी कस्बा जिला अलीराजपुर के एक बड़े सुनार के सम्पर्क में है। संभवतः दिगर जिलों की पुलिस लाईनों में हो रही चोरिया इनके द्वारा ही की जा रही है। सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा उक्त तीनों के संबंध में इनकी फोटो, हुलिया, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी पहचान हेतु एकत्र की।

कल दिनांक 29.01.2023 को जानकारी के आधार पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त तीनों गंगवाल बस स्टेण्ड इन्दौर से छाबड़ा बस पकड़कर कस्बा टांडा, बाग कुक्षी की तरफ जाने वाले है। निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा गंगवाल बस स्टेण्ड से उसी बस में बैठकर सायबर क्राईम ब्रांच टीम को सूचित किया। सायबर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा इन्दौर - अहमदाबाद फोर लेन पर धार तिरला के बीच नाकाबंदी की। कुछ देर उक्त छाबड़ा बस आने पर उसे रोका गया तथा जानकारी के आधार पर बस से 03 संदेही व्यक्तियों को उनके सामान सहित पूछताछ हेतु उतारा गया एवं नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम-

1. पानसिंह पिता अमरू उर्फ अमरिया अलावा जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बगोली चौकीदार फलिया थाना टांडा जिला धार। 2. दीपेश उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपू पिता स्व. नानसिंह मोहनिया जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेवड थाना आम्बुआ जिला अलीराजपुर । 3. अम्बु उर्फ अंबाराम पिता गंगाराम भूरिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम गातला भूरिया फलिया थाना टांडा जिला धार बताया।

संदेही व्यक्ति अम्बु उर्फ अंबाराम के पास रखी सफेद थैली की तलाशी लेते उसमें नीले प्लास्टिक के हत्थे का पेचकस, नीले प्लास्टिक के हत्थे का कटर, एक लोहे की टामी, टार्च, हाथ के दस्ताने तथा एक पीले रंग की पोलीथीन में चांदी के कई जेवर मिले। दूसरे संदेही व्यक्ति दीपेश की जामातलाशी लेते क्रीम कलर के गोठी ज्वेलर्स लिखे पाउच में सोन के जेवरात एवं संदेही पानसिंह की तलाशी लेते वनज तोलने की छोटी मशीन मिली। संदेहियों के पास मिले सोने चांदी के आभूषण की पूछताछ करते घबराकर कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त सोना-चांदी के आभूषण व नगदी हरदा पुलिस लाईन व देवास पुलिस लाईन से चोरी करना कबूला। सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा उपरोक्त सोने चांदी के आभूषण विधिवत रूप से जप्त कर थाना तिरला लाया गया एवं तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना तिरला में अपराध क्रमांक 23/23 धारा 411, 413 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पकड़े गए 03 आरोपियों ने दिनांक 07.12.2022 को जिला खंडवा, दिनांक 16.01.2023 को जिला खरगोन, दिनांक 25.01.2023 को जिला होशंगाबाद, दिनांक 26.01.2023 को जिला हरदा व दिनांक 27.01. 2023 को जिला देवास पुलिस लाईन के 35 पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के शासकीय आवासो में ताला तोडकर चोरी करना कबूला।

टीम द्वारा जिला हरदा व जिला देवास पुलिस लाईन से चोरी गया मश्रुका में आरोपी दीपेश उर्फ दीपू के कब्जे से ताला तोड़ने के औजार (रिंच पाना, कटर, पेचकस, लोहे की टामी) 300 ग्राम सोने के आभूषण कीमती 15,00,000/- रू. व आरोपी अम्बु उर्फ अंबाराम के कब्जे 2 किलो चांदी के आभूषण कीमती 1,20,000/- रू. व नगदी 9,270 /- रू. व आरोपी पानसिंह के कब्जे से इलेक्ट्रानिक तोल काटा मशीन कुल मश्रुका कीमत 16,35,000 /- रू. जप्त किया।

आरोपियों ने जिला खंडवा व जिला खरगोन की पुलिस लाईनों में चोरी किए मधुका को बिचौलिए आरोपी रमेश पिता नरसिंह चौहान निवासी पीपलदलिया थाना टांडा ( जिसकी गिरफ्तारी पर 20,000 /- रू. का इनाम उद्घोषित) के माध्यम से साहूकार गौरव उर्फ गौरा सेठ पिता गजेन्द्र जैन निवासी बोरी जिला अलीराजपुर हाल इन्दौर को सस्ते दाम पर बेचना कबूला।बिचोलिए आरोपी रमेश चौहान को थाना टांडा पुलिस ने किया गिरफ्तार साहूकार गौरव की गिरफ्तारी के प्रयास जारी। आरोपी रमेश चौहान व गौरव जैन पर पूर्व में भी लूट, डकैती, चोरी का आभूषण खरीदने के कई प्रकरण पंजीबद्ध ।


कोई टिप्पणी नहीं