Breaking News

जैन महिला परिषद एवं रिलाएबल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

जैन महिला परिषद एवं रिलाएबल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ संपन्न 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा ।  अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैन महिला परिषद एवं रिलाएबल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आज एक स्वास्थ शिविर का आयोजन बघेल नर्सिंग होम हरदा में किया गया। इस शिविर में 55 मरीजों की मधुमेह, ह्रदय रोग, घुटनों, पेट रोग आदि की निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया । इस शिविर में डॉ विशाल सिंह बघेल, डॉक्टर राधिका बंसल, डॉ सुनीत गौर, डॉक्टर चंद्रभान सिंह द्वारा मरीजों का इलाज कर उपचार किया गया। महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना सुरेंद्र जैन ने शिविर की सफलता को देखकर कहा कि भविष्य में भी परिषद द्वारा इसी तरह निःशुल्क शिविर लगाए जाएंगे ।


             इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर महामुनि राज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिविर प्रारंभ किया गया। महिला परिषद की अध्यक्षा साधना सुरेंद्र जैन एव सचिव नूतन राजेश पाटनी द्वारा उपस्थित चिकित्सकों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में दिगंबर जैन महिला परिषद के पदाधिकारी व सदस्य , साधना जैन, साधना बड़जात्या, रेनू जैन, संध्या बजाज, अनिता पाटनी, रेखा अजमेरा, निम्मी गंगवाल, शिफा बड़जात्या, पिंकी पाटनी तथा जैन समाज के सहसचिव संजय पाटनी, संजय जैन, विशाल जैन,कीर्ति पाटनी, राजेश पाटनी आदि जैन समाज के सदस्य उपस्थित रहे। आभार बघेल हॉस्पिटल से जुड़े कीर्ति पाटनी द्वारा किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि आज इस अखिल भारतीय महिला परिषद हरदा के तत्वधान में शिविर में 55 मरीजों का परिक्षण एवं निशुल्क जांच की गई । 


कोई टिप्पणी नहीं