Breaking News

चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर लग सकती है रासुका, खबरदार रहें ऐसा करने वाले लोग - गृहमंत्री

चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर लग सकती है रासुका, खबरदार रहें ऐसा करने वाले लोग - गृहमंत्री 

भोपाल । मकर संक्रांति के पतंगबाजी के दौरान मांझे के उपयोग को लेकर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्यवाही के संकेत दिए हैं। गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने की सोचें भी नहीं, इस मांझा को बेचने पर आरोपियों पर रासुका में कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए इसके विक्रेता खबरदार रहें। 

मीडिया से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिनके मन में चोर होता है उन्हीं को देश में डर लगता है, राष्ट्र भक्तों को डर नहीं लगता। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सतना में ओबीसी सम्मेलन करने जाने पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि वे कमलनाथ से आग्रह करते हैं कि कभी-कभी विधानसभा में भी आया करो। एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री मिश्रा ने कहा कि बिहार में बेरोजगारों पर किया गया लाठीचार्ज बताता है कि रोजगार देने का वादा करने वालों के द्वारा किस प्रकार का रोजगार दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में कानून का राज है, शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं