Breaking News

IAS, IPS, IFS समेत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 4% महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से मिलेगा

IAS, IPS, IFS समेत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 4% महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से मिलेगा

भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 1 जुलाई 2022 से पुनरीक्षित दर पर महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। सभी विभागों, राजस्व मंडल, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर, कमिश्नर को दिए निर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3 अक्टूबर 2022 के आदेश द्वारा 1 जुलाई 2022 से पुनरीक्षित दरों से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। राज्य शासन में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी इसी आधार पर 1 जुलाई 2022 से मूल वेतन के 34% से बढ़ाकर 38% प्रतिमाह की दर से महंगाई भत्ता भुगतान करने की स्वीकृति दी जा रही है।
आदेश में कहा गया है कि 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता का भुगतान नकद किया जाएगा। एरियर्स के देयक उसी कार्यालय से बनाए जाएंगे जहां से संबंधित अवधि के लिए संबंधित अधिकारी का वेतन आहरित किया गया है। इन अफसरों को सातवें वेतनमान की सिफारिश के आधार पर पे मैट्रिक्स में यह भत्ता दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं