Breaking News

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार के लिए आवेदन 15 फरवरी तक

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार के लिए आवेदन 15 फरवरी तक

19 से 21 फरवरी तक गौवंशीय दुधारू पशुओं के बीच होगी प्रतियोगिताएं

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । भारतीय उन्न्त नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरस्कार योजना‘‘ के क्रियान्वयन हेतु भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंषीय दुधारु पषुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत जिला स्तर पर गोपाल पुरस्कार योजना वर्ष 2022-23 का आयोजन किया जा रहा हैं। 


 उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि योजना में भाग लेने के लिये हरदा जिले के अंतर्गत समस्त विकासखण्डों से ऐसे पषुपालक, जिनकी भारतीय देषी नस्ल की गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर अथवा उससे अधिक है, निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे पूर्व संबधित विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित पषु चिकित्सालयों पर जमा करा सकते है। यह प्रतियोगिता कृषि उपज मण्डी हरदा में 19 से 21 फरवरी तक आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये आवेदन पत्र का प्रारुप विकास खण्ड स्तरीय पषु चिकित्सालयों से प्राप्त किया जा सकता है। 


जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा 51 हजार रूपये का पुरस्कार

 उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं हरदा ने बताया कि गोपाल पुरस्कार योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये रखा गया है। इसी प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं