Breaking News

शराब दुकानों के अहाते, शराब शॉप बार होंगे बन्द, धार्मिक स्थल से 200 मीटर दूर होगी शराब दुकान

शराब दुकानों के अहाते, शराब शॉप बार होंगे बन्द, धार्मिक स्थल से 200 मीटर दूर होगी शराब दुकान

भोपाल। प्रदेश की नई आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट में फैसला हुआ है कि प्रदेश में शराब की दुकानों के साथ संचालित 2580 अहाते और 31 शॉप बार बंद होंगे। धार्मिक स्थानों और स्कूलों से 100 मीटर दूरी पर ही खुल  सकेंगी शराब दुकान खुल सकेंगी। 10% प्रतिशत वृद्धि के साथ होगा शराब ठेकों का नवीनीकरण होगा।
कैबिनेट ने तय किया है कि नशे में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर सजा का प्रावधान बढ़ेगा। शराब पीकर वाहन चलाने पर होगा लाइसेंस निलंबित पहली दूसरी और तीसरी बार में इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी। किसी क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने का विरोध होने पर विशेष कारण रहने पर इस दुकान को हटाने का विचार किया जाएगा। नशा मुक्ति अभियान और शराब न पीने के लिए चलाए जाने वाले जनजागृति अभियान के लिए सरकार पर्याप्त बजट का प्रावधान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं