Breaking News

समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों खरीदी हेतु किसान पंजीयन 25 फरवरी तक होगा

समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों खरीदी हेतु किसान पंजीयन 25 फरवरी तक होगा

किसान पंजीयन के लिये जिले में 75 केन्द्र बनाये गये


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों खरीदी के लिये किसान पंजीयन कार्य 25 फरवरी तक किया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले में चना, मसूर एवं सरसों खरीदी हेतु किसान पंजीयन कार्य के लिये जिले में सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं के कुल 75 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। कलेक्टर श्री गर्ग ने हरदा में 16, खिरकिया व टिमरनी तहसील में 13-13, रहटगांव में 9, सिराली व हंडिया में 12-12 किसान पंजीयन केन्द्र बनाये है। जिला आपूर्ति अधिकारी एस.बी. वर्मा ने बताया कि किसान पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील में स्थापित सुविधा केन्द्र, एमपी किसान एप पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। इसके साथ ही एमपीऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी साइबर कैफे पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर भी पंजीयन करा सकते है। किसान को पंजीयन के लिये भूमि सबंधी दस्तावेज, किसान का आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों को पंजीयन हेतु ले जाना अनिवार्य है। सिकमी, बटाई, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। 


तहसील हरदा में सामरधा, रूपीपरेटिया, भाटपरेटिया, बालागांव, भुवनखेड़ी, गहाल, मसनगांव-1 व 2, मगरधा, झाडपा, पलासनेर- 1 व 2, अबगांवखुर्द, कनारदा, हरदा मंडी तथा अबगांवकला में पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। इसी प्रकार तहसील टिमरनी में पोखरनी, छिदगावंमेल, करताना, नौसर, तजपुरा, बाजनिया, बिच्छापुर, रून्दलाय, छीपानेर, गोंदागांवखुर्द -1 व 2 तथा मनियाखेड़ी-1 व 2 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है।

तहसील खिरकिया में खिरकिया, मांदला, बैड़ियाकलॉ, डेडगांव, खमलाय, छीपाबड़, टेमलाबाडी. मोरगढ़ी, चारूवा, मुहालकला, धनवाड़ा, कुड़ावा, बारंगा व खिरकिया मंडी में पंजीयन केन्द्र स्थापित किये है। इसके अलावा तहसील सिराली में पिपल्या मकड़ाई - 1 व 2, सिराली, रहटाकलॉ, महेन्द्रगांव, दीपगांवकलां, सोमगांवकला - 1 व 2, आमासेल. जिनवान्या, जूनापानी तथा पटाल्दा में पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। तहसील रहटगांव में रहटगांव, सोडलपुर, टेमागांव, भादूगांव, आलमपुर - 1 व 2, नांदवा, रवांग तथा राजाबरारी में पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। तहसील हंडिया में नीमंगाव, सोनतलाई, रेलवा, छिडगांव, बिछौलामाल, खेड़ा, बैड़ी, मांगरूल - 1 व 2, नांदरा, रिजगांव व हंडिया में पंजीयन केन्द्र बनाये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं