विकास यात्रा के दौरान मंत्री को अचानक हुई खुजली की बीमारी, सभा छोड़ साबुन से मुंह-हाथ धोने पर हुई राहत
भोपाल । अशोक नगर जिले के मुंगावली में विकास यात्रा के दौरान राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव कार्यक्रम के दौरान अचानक हुई खुजली से परेशान हो गए। खुजली इतनी बढ़ी कि उन्हें कार्यक्रम छोड़कर सभा स्थल से कुछ दूर जाकर अपना कुर्ता उतार कर साबुन से मुंह, हाथ धोना पड़ा। इसी दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि किसी ने क्रेच की फली लगा दी है।
वीडियो रात का है, जिसमें राज्यमंत्री के आसपास कई लोग खड़े हुए हैं और पानी से उनके हाथ मुंह धुलवा रहे हैं। साथ ही वहां पर चल रही स्पीकर में विकास यात्रा के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुंगावली क्षेत्र के देवरछी गांव में विकास यात्रा के दौरान अचानक राज्यमंत्री यादव को खुजली होने लगी थी जिसके बाद उन्हें कुछ दूर जाकर हाथ मुंह धोना पड़ा। माना जा रहा है कि विकास यात्रा के दौरान किसी ने राज्यमंत्री यादव के कपड़ों में अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए खुजली करने वाले पौधे क्रेज की फली लगा दी, जिससे अचानक से खुजली होने लगती है। इसके कारण मंत्री को दिक्कत हुई।
0 टिप्पणियाँ