Breaking News

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की पंजीयन तिथि बढ़ी

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की पंजीयन तिथि बढ़ी


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । प्रशासन ने  समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की पंजीयन तिथि  बड़ा दी है । अब किसान अब 5 मार्च तक करवा सकेंगे पंजीयन। रबी विपणन में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन 5 मार्च तक किया जाएगा। गेहूं विक्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन खुद के मोबाइल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर मुफ्त पंजीयन किया जा रहा है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रुपए शुल्क जमा कराकर 5 मार्च तक सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पंजीयन करवा सकते है। 

शासन ने इसके आदेश जारी कर दिये है । जारी आदेश में कहा गया है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में दिनांक 28 फरवरी, 2023 तक निर्धारित है, किन्तु अभी तक विगत वर्ष की तुलना में किसान पंजीयन कम हुए है। अतः प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु किसान पंजीयन की अवधि दिनांक 05.03.2023 तक बढ़ाई जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं