Breaking News

गेहूं में नमी दो प्रतिशत बढ़ाकर खरीदी सुलभ की : कमल पटेल

गेहूं में नमी दो प्रतिशत बढ़ाकर खरीदी सुलभ की : कमल पटेल

अब सोसायटी और पंचायत के माध्यम से खाद की बिक्री होगी


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

इंदौर । मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गेहूं में आद्र्रता 12 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत की जाएगी और फसलों का खराब हुआ हल्का दाना भी समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित रूबरू कार्यक्रम में श्री पटेल ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर फैसले ले रही है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर कई स्थानों से खरीदी बाधित होने की सूचना आई थी। किसानों ने बताया कि आद्र्रता एवं नमी की वजह से खरीदी रोक दी गई है। तब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं उन्होंने निर्णय लेकर आद्र्रता का प्रतिशत बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया। अब इस मान से सुलभ खरीदी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब फसल बीमें का लाभ एक माह में मिलेगा एवं 76 लाख किसानों का फसल बीमें का प्रीमियम सरकार द्वारा जमा किया जाएगा। 

बोवनी के वक्त यूरिया और डीएपी खाद कि किल्लत के बारे में श्री पटेल ने बताया कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के वक्त  सोसायटियां डिफाल्टर हो गई थी इस वजह से दिक्कतें पेश आई थी। अब सोसायटी और पंचायतों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराई जाएगी। यह व्यवस्था भी की गई है कि किसान बिना ब्याज के अग्रिम रूप से यूरिया और डीएपी खाद ले सके। अब इस व्यवस्था पर कोई अंगुली नहीं उठा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं