Breaking News

प्रदेश संघ के आव्हान पर समस्याओं को लेकर पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन

प्रदेश संघ के आव्हान पर समस्याओं को लेकर पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर आज हरदा मे पटवारियो ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी सुश्री श्रुती अग्रवाल को प्रमुख सचिव राजस्व के नाम ज्ञापन सौपकर अपनी मांगो और समस्याओ के निराकरण की मांग की गई।


श्री करोलिया ने बताया कि उनकी तीन प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया है, जिनमे उल्लेख किया गया है कि कृषि संगणना जो कि कृषि विभाग की योजना होकर पटवारियों द्वारा इस संगणना कासंगणना का कार्य संपादित किया जाता है। इस कार्य हेतु पटवारी को मानदेय प्रदान किया जाता है। किंतु बडे खेद का विषय है, विगत दो कृषि संगणना का दस वर्षों से पटवारियों को भुगतान नहीं किया गया है। इस हेतु समय समय पर संघ द्वारा शासन को अवगत कराया गया किंतु पटवारियों को शासन से निराशा ही हाथ लगी। उसके उचित परिश्रम की राशि भी नहीं मिली जो उसका हक है। इसी प्रकार लघु सिंचाई संगणना के कार्य का मानदेय भी प्रदेश को पटवारियों को आज तक नहीं मिला है। 

वर्तमान मे कृषि संगणना का कार्य आनलाईन होकर मोबाइल के माध्यम से किया जाना है, जो शासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गये है। विगत पांच छः वर्ष पूर्व उपलब्ध कराए गये सस्ते एवं निम्न कीमत के मोबाइल अब उपयोग हीन होकर खराब हो चुके है। अतः कृषि संगणना कार्य हेतु आवश्यक संसाधन मोबाइल उपलब्ध कराए जावे ताकि उक्त योजना कार्य संपादित किया जा सके।

साथ ही लाड़ली बहना योजना यह योजना मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना होकर उनके विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही मुख्य रूप से कार्य संपादित किया जाना है। इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश के पटवारी वांछित सहयोग हेतु तत्पर है। किंतु कपितय जिलो मे इस कार्य हेतु पटवारियों को मुख्य जिम्मेदारी सौपकर उनकी आयडी से कार्य संपादित करने हेतु बाध्य किया जा रहा है। अतः इस प्रकार के कार्यों से पटवारियों को मुक्त रखा जाए ।


सीपीसीटी परीक्षा की बाध्यता समाप्त कि जावे, प्रदेश के अधिकांशतः पटवारियों द्वारा यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई है। किंतु कपितय नवीन पटवारी साथियों द्वारा अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है। जिसके संबंध में पूर्व मे भी समस्या आने पर प्रांताध्यक्ष द्वारा माननीय राजस्व मंत्री एवं आयुक्त भूअभिलेख ग्वालियर को अवगत कराने पर दोनों के ही द्वारा आश्वस्त किया था। सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण ना होने की बाध्यता के आधार किसी भी पटवारी को सेवा से पृथक नहीं किया जावेगा। किंतु प्रदेश की कपितय तहसीलो मे नवीन पटवारी साथियों को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण ना होने के आधार पर सेवा से पथक करने संबंधित सूचना पत्र जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अतः उक्त संबंध में आदेश प्रसारित कर पटवारियों को मानसिक वेदना से मुक्त किया जावे।

श्री करोलिया ने कहा कि मध्य प्रदेश का पटवारी बिना अवकाश के सातो दिन चैबीस घंटे काम करते है। अपने विभागीय कार्यो के अतिरिक्त 51 अन्य विभागो का काम भी पटवारी के द्वारा किया जाता है इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था तो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे भी पटवारियो की डयूटी लगाई जाती है, किन्तु उनकी समस्याओ और मांगो पर शासन स्तर से आज दिनांक तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई है।

इस अवसर पर पटवारी संघ के प्रदेश संवाद समिति अध्यक्ष राजीव जैन के साथ अशोक मालवीय,  सुनील शर्मा,  फूलसिंह उइके,  कपिल प्रधान, लादूराम धुर्वे, सुरेश जोशी, दीपक बंडोड, विजय कौशल, सुनील गौर, ब्रजेश, विजय धर्मिक, भवानी राजपूत, किरण मिश्रा,  अलकनंदा ठाकुर, नीतू राजपूत, मिताली ठाकुर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं