Breaking News

भीषण गर्मी में बच्चों को राहत, अब स्कूल दोपहर में नहीं लगेंगे

भीषण गर्मी में बच्चों को राहत, अब स्कूल दोपहर में नहीं लगेंगे 

कलेक्टर के निर्देश पर आदेश हुआ जारी ...

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । भीषण गर्मी व तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी ने आदेश जारी कर जिले में संचालित सभी शासकीय,अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएसई से सम्बद्ध शालाओं के संचालन के समय में बदलाव किया है।


जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति ने बताया कि भीषण गर्मी एवं प्रतिदिन तापमान में लगातार वृध्दि के कारण शालाओं में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये जिला- हरदा अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त एवं सी.बी.एस. ई. से सबध्द शालाओं के संचालन का समय दिनांक 21-04-2023 से प्रातः 07:30 बजे से दोपहर 12-00 बजे तक नियत किया जाता है । दोपहर 12:00 बजे के उपरान्त किसी भी विद्यालय द्वारा कक्षायें संचालित नहीं की जाय।


शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक पूर्व निर्धारित शाला समय पर उपस्थित होकर मूल्यांकन कार्य एवं समस्त संचालित गतिविधियों का संचालन करेगें ।

कोई टिप्पणी नहीं