Breaking News

उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो समिति प्रबंधक निलंबित होंगे

उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो समिति प्रबंधक निलंबित होंगे

दो-दो दिनों तक चने की तुलाई नहीं होने ओर एक ट्रॉली की तुलाई पर 30 किलो चना काटने की थी शिकायत

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। गत दिनों वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खिरकिया ने विपणन संघ के गोदाम प्रभारी एवं वेयरहाउस कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक के साथ रेयान वेयर हाउस खिरकिया तथा शर्मा वेयरहाउस खिरकिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन दोनों उपार्जन केंद्रों के समिति प्रबंधक जितेंद्र बिश्नोई एवं समिति प्रबंधक अनुराग बघेल अनुपस्थित पाए गए, साथ ही उपार्जन केंद्रों पर उपस्थित किसानों ने बताया कि वे 2 दिन से चने की तुलाई के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन तुलाई नहीं हो रही है। इसके अलावा एक ट्रॉली की तुलाई पर 30 किलो चना काटने की शिकायत भी प्राप्त हुई। 


प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में इन दोनों समिति प्रबंधकों को तत्काल निलंबित कर, पद से पृथक करने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । बैठक मे अपर कलेक्टर डी के सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर आशीष खरे के अलावा एन आई सी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेष दुबे , उप संचालक कृषि एमपीएस चंद्रावत तथा सहकारिता, विपणन संघ वेयरहाउस कॉरपोरेशन एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी भी मौजूद थे । कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले में उपार्जन कार्य की प्रगति की जानकारी बैठक में संबंधित अधिकारियों से ली और निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर शासन के निर्देशानुसार सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं ताकि किसानों को परेशानी ना हो।


कोई टिप्पणी नहीं