Breaking News

फसल उपार्जन की राशि किसानों के ऋण से समायोजित करने के निर्देश जारी

फसल उपार्जन की राशि किसानों के ऋण से समायोजित करने के निर्देश जारी


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। प्रभारी प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित ने प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि उपार्जन में लिंकिंग की राशि जिला बैंकों की शाखाओं को प्राप्त होने पर कृषक के खाते में समायोजन किया जाये।

जारी पत्र में कहा गया है कि कृषकों के समर्थन मूल्य पर विक्रय पश्चात जिस दिनांक को कृषक की लिकिंग की राशि बैंक के समिति खाते में प्राप्त होती है, उक्त राशि को उसी दिन कृषक के खाते में समायोजन किया जाना सुनिश्चित कराये । इस विलम्ब के कारण किसान पर ब्याज अभिभारित नहीं होगा। कृषकों को सभी योजनाओं का लाभ राशि बैंक में प्राप्त होने के दिनांक से ही यथावत प्रदान की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं