Breaking News

राष्ट्रीय जांभाणी साहित्य अकादमी के तत्वाधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जाम्भाणी संस्कार शिविर हुआ प्रारम्भ

राष्ट्रीय जांभाणी साहित्य अकादमी के तत्वाधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जाम्भाणी संस्कार शिविर हुआ प्रारम्भ

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। राष्ट्रीय जांभाणी साहित्य अकादमी के तत्वाधान में मध्य प्रदेश इकाई के द्वारा पांच दिवसीय संस्कार शिविर नेमावर में प्रारंभ हुआ। जिसमें बिश्नोई समाज के बच्चों को 5 दिन तक जांभाणी साहित्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


उक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी रामसुख बेनीवाल ने बताया कि शिविर में बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए जंभेश्वर सेवक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त शिक्षक रामसिंह कस्बा, हरिराम खिचड़ सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक बाड़मेर राजस्थान से आए हैं। जो 5 दिनों तक बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे प्रतिदिन शिविर प्रातः काल 5:00 बजे से योग एवं प्रार्थना के साथ प्रारंभ होगा जिसमें प्रतिदिन 5 कालखंड होंगे जिसमें जांभाणी साहित्य की शिक्षा एवं विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा सायकालीन समय में संध्या वंदन आरती एवं साखी गायन सभी बच्चों के द्वारा प्रतिदिन किया जावेगा। यह एक आवासीय शिविर है इसमें समाज के विभिन्न बच्चों ने भाग लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है।


शुभारंभ अवसर पर स्वामी राजेंद्रप्रकाश महाराज, स्वामी कृष्णानंद महाराज, जांभाणी साहित्य अकादमी के संगठन सचिव पूनम पवार,युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुहागमल पवार,शिक्षक मनमोहन पवार, अमृतलाल पुनिया, सुनील सियाग, और शांतिलाल सारण नीमगांव से उपस्थित रहे ।शुभारंभ सत्र का संचालन शिक्षक उमेश बेनीवाल द्वारा किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं