Breaking News

क्षत्रिय मेवाड़ा सेन समाज के विशेष अधिवेशन का हुआ आयोजन, पूनमचंद निकुम बने अध्यक्ष

क्षत्रिय मेवाड़ा सेन समाज के विशेष अधिवेशन का हुआ आयोजन, पूनमचंद निकुम बने अध्यक्ष

समाज की धर्मशाला निर्माण में कृषि मंत्री कमल पटेल ने 10 लाख रुपए की घोषणा की 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। क्षत्रिय मेवाड़ा सेन समाज का विशेष अधिवेशन का आयोजन दिनांक 19/06/2023 को हरदा में किया गया।‌जिसमे समाज के पदाधिकारियों का चयन किया गया, सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।  जिसमे अध्यक्ष पद के लिए पूनमचंद निकुम, कोषाध्यक्ष पद के लिए परमानंद मौर्य, उपाध्यक्ष वल्लभदास मौर्य, सचिव पद के लिए रामरूप जायस, चंद्रगोपाल वर्मा, प्रचार मंत्री रामकृष्ण मौर्य, संरक्षक सदस्य के रूप में योगेश चौहान, राजा खरे,निर्भयदास वर्मा, रामनिवास चावड़ा राजेश वर्मा,राजेश(बबलू) खरे चुने गए। 

कार्यक्रम को मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी वर्चुअल संबोधित किया गया। समाज के द्वारा मंत्री श्री पटेल से  हंडिया स्थित धर्मशाला के के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की मांग की गई, जिसमे मंत्रीजी द्वारा 10 लाख रुपए की घोषणा की गई । समाजिक लोगो द्वारा आभार व्यक्त किया गया सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल द्वारा भी संबोधन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के युवा साथियों मुकेश भाई, विष्णु निकुम, दीपक तवर, मुकेश नकी व उनकी युवा टीम की महती भूमिका निभाई गई । 


कोई टिप्पणी नहीं