Breaking News

खमलाय गांव डकैती कांड के आरोपी पकड़ाए, पुलिस ने 34 लाख का सोना बरामद किया

खमलाय गांव डकैती कांड के आरोपी पकड़ाए, पुलिस ने 34 लाख का सोना बरामद किया

भाजपा नेता के यहां हुई थी वारदात

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले के खमलाय गांव में 6 जून को हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की  तलाश  जारी है। इसी के साथ 3400000 का सोना भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । भाजपा नेता हीरालाल पटेल के यहां  रात के 3:00 बजे घटना हुई थी जिसमें 5 बदमाश मुंह बांधकर घर में प्रवेश हुए थे। घटना के समय  हीरालाल पटेल के बेटे आदित्य विश्नोई व उनकी पत्नी घर में मौजूद थी । बदमाशों ने उनको बांधकर घटना को अंजाम दिया था । 


पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने पत्रकारों को बताया कि घटना के बाद टीम गठित की थी । प्रारंभिक सूचना के आधार पर सर्वप्रथम अंतर राज्य अपराधी श्याम पिता माधव सिंह निवासी बिहार को गिरफ्तार किया । बिहार के इस आरोपी ने घटना करना कबूला तथा घटना का सूत्रधार बाबूलाल पिता नागौ राखुण्डे निवासी भुसावल जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला है, उसके शामिल होना बताया। पुलिस ने उसे भुसावल से गिरफ्तार किया ।  उसकी निशानदेही पर 34 लाख का सोना जेवर बरामद किया।

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर डटे रहे और उनके साथ पुलिस टीम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस छीपाबड उदयभानसिहं, निरीक्षक प्रवीण चढोकर थाना प्रभारी थाना छीपाबड निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन हरदा, निरीक्षक सुशील पटेल थाना प्रभारी थाना टिमरनी, उपनिरीक्षक मनोज दुबे, उपनिरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, उनि सीताराम पटेल, उनि अविनाश पारधी, उनि संदीप जाट, उनि मांगीलाल ठाकरे, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि कौशल दिक्षित, सउनि सतोष बामने, सउनि संजय शर्मा, सउनि रामभोग शर्मा, प्र. आर. तुषार धनगर, प्र. आर, मनोज रघुवंशी, प्र. आर. बृजेश साहू, प्र. आर. योगेश पटेल, प्र. आर. राजेश मालवीय, आर. सृजन ठाकुर, अशोक बारिया, महेश कुसारिया, कमलेश परिहार, मनोज दोहरे, लोकेश सातपुते, आर. उमेश पंवार, मयंक एवं प्र. आर. महेन्द्र वर्मा जिला खंडवा शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं