Breaking News

लोकायुक्त टीम ने 5000 की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप

लोकायुक्त टीम ने 5000 की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रीवा। लोकायुक्त पुलिस टीम रीवा ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को पांच हजार रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई मनगवां में हुई है। कार्रवाई फिलहाल जारी, कार्रवाई से राजस्व अमले में हड़कंप मंच गया है । लगातार कार्रवाई के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है पटवारी।

लोकायुक्त रीवा ने आवेदक शैलेंद्र द्विवेदी पिता श्री शिव कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम उलही पोस्ट उलही खुर्द थाना एवं तहसील मनगवां जिला रीवा मध्य प्रदेश जिसका व्यवसाय/ विभाग शिक्षक है कि शिकायत पर आरोपी  सियालाल साकेत, पटवारी, हल्का उलही कला -53 तहसील मनगवां जिला रीवा को आज दिनांक  05/07/2023 को रिश्वत राशि 8000/- रुपए लेते हुए ग्राम पड़रिया स्थित आरोपी का निजी आवास जिला रीवा सै रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के पिता एवं भाई द्वारा दिनांक 27.04.23 को सीमांकन का ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसमें सीमांकन करने की समय अवधि 12.06.2023 थी| उक्त कृषि भूमि का निर्धारित समय अवधि में सीमांकन ना कर पटवारी द्वारा सीमांकन करने के एवज में ₹8000 रिश्वत की मांग की गई थी, जिसे आज दिनांक 05-07-2023 को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया|

ट्रेपकर्ता अधिकारी जियाउल हक निरीक्षक एवं ट्रेप दल के सदस्य‌ प्रवीण सिंह परिहार डीएसपी,  निरिक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम ।

कोई टिप्पणी नहीं