Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नर्मदापुरम् जिले के पटवारी गये अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर...

नर्मदापुरम् जिले के पटवारी गये अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर..., अधिकारियों की तानाशाही ओर दबाव पूर्वक अधिकारिता से बाहर के कार्य करवाने के विरोध में

नहीं हुआ निराकरण तो संभाग के  दोनों जिले हरदा ओर बैतूल के पटवारी भी शामिल होंगे आंदोलन में


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। अधिकारियों की तानाशाही, पटवारियों के खिलाफ नियम विरूद्ध कार्रवाई ओर दबाव पूर्वक अधिकारिता से बाहर के कार्य करवाने के विरोध में नर्मदापुरम् जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए है । मध्य प्रदेश पटवारी संघ की संवाद समिति के अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि यदि नर्मदापुरम् जिले के अधिकारियों ने अपनी हठधर्मिता छोड़कर पटवारियों कै खिलाफ की गई कार्रवाई वापस नहीं ली तो संभाग के दोनों जिले हरदा ओर बैतूल के पटवारी भी आंदोलन में शामिल होंगे ओर कलमबंद हड़ताल को बाध्य होंगे 

यह है मामला -

नर्मदापुरम् जिले की पिपरिया तहसील में पदस्थ पटवारी शैवेंद्रसिंह ठाकुर पर ईकेवायसी को लेकर कार्यवाही कर एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारियों से अधिकारिता बाहय काम का अनावश्यक दबाव बनाने के विरोध में जिले में समस्त तहसील के पटवारी चरणबद्ध आंदोलन के चलते अब कलमबंद हड़ताल पर चले गए है । 

मध्यप्रदेश पटवारी संघ नर्मदापुरम् के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाटव ने बताया कि जो कार्यवाही हमारे पटवारी साथी पर हुई है वो अन्याय पूर्ण व गलत है। जिसका संपूर्ण जिले का पटवारी विरोध करता है। कार्यकारी प्राताध्यक्ष अंजू नारोलिया ने बताया कि पीएम सीएम किसान योजना का कार्य पटवारी 2018 से अपने संसाधन व पैसे पर कर रहे है। ईकेवायसी में पटवारी का दायित्व केवल सूचना देने का है फिर भी हमारे पटवारी साथी पर कार्यवाही किया जाना खेदजनक है।  उक्त कार्रवाई के विरोध में पटवारी संघ नै चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया था जिसके अंत में बुधवार सै जिले के  पटवारी बस्ता जमाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है । उक्त मामले में यदि जिला प्रशासन द्वारा अभी भी कार्यवाही वापस नहीं ली तो अब संभाग के बैतूल और हरदा जिले आंदोलन में शामिल होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ