Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बूथ विजय के संकल्प को लेकर मैदान पर उतरें कार्यकर्ता - कमल पटेल

बूथ विजय के संकल्प को लेकर मैदान पर उतरें कार्यकर्ता - कमल पटेल


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। भारतीय जनता पार्टी हरदा जिले की हरदा विधानसभा 135 के अंतर्गत आने वाले चारों मंडल हरदा नगर, हरदा ग्रामीण ,हंडिया एवं खिरकिया मंडल के पंच परमेश्वर एवं बूथ के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत बिहार राज्य से हरदा जिले के प्रत्येक मंडल में आए हुए 10 दिवसीय बूथ  विस्तारक कार्यकर्ताओं स्थानीय कार्यकर्ता के साथ घर घर जाकर बूथ विजय संकल्प अभियान को मूर्त रूप देते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।


आज स्थानीय कच्छ कड़वा धर्मशाला में हरदा विधानसभा के बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर क्षेत्र के विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमें जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर जाना होगा शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज का कोई भी परिवार अछूता नहीं है जिसके माध्यम से वह लाभान्वित ना हुआ हो, हमें उनको जाकर समझाना होगा यह जो सरकार है यह विकास के मॉडल को लेकर आपके सर्वांगीण विकास की चिंता करते हुए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य कर रही है।


जिस प्रकार नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने गांव ,गरीब, पिछड़े ,वंचित आदिवासी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति  के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसकी पूरी चिंता करते हुए गांव गांव में विकास की किरण जगाई है तो वही केंद्र सरकार के 9 साल और मध्य प्रदेश की सरकार  राज्य के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रही है जिस प्रकार से हमने हरदा के गांव को चारों तरफ पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया है तो ही हरदा में कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उनको पूरा करवाने का काम भी हमने और हमारी सरकार ने किया है एक समय था जब हरदा की सड़कें हरदा की गलियां विकास की बाट जोह रही थी और विकास के नाम पर हमेशा छलने  का से बदतर थी तो उस परिस्थिति में हमने हरदा  सहित पूरे जिले में विकास की गंगा को बहाने का पूरा प्रयास किया है चाहे वह सड़क का मामला हो, बिजली का मामला हो ,नाली का मामला हो ,पानी का मामला हो,सिचाई का मामला हो किसानों की क्षतिपूर्ति का मामला हो और तो और गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में हम और हमारी सरकार ने पूरी तरह से तत्परता दिखाई है। 

उन्होंने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आने वाले हैं आप सभी बूथ के अध्यक्ष अपने-अपने बूथों पर आज से लग जाए और सरकार ने जो काम किया है उसको गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों के बीच में बताने का काम करें ,उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के बूथ के अध्यक्ष ही विधायक ,सांसद ,मंत्री ,और मुख्यमंत्री हैं जब तक आप सभी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने-अपने बूथों की चिंता नहीं करेंगे तब तक भाजपा का जो मूल मंत्र है मेरा बूथ सबसे मजबूत, और बूथ जीता चुनाव जीता वह पूर्ण नहीं हो सकता ,हमारे कार्यकर्ता ही हमारे सरकार और संगठन की नींव हैं और जब तक हमारा नीव मजबूत नहीं होगा तब तक हमारे मन में संकल्प ले करके हमने चलने का प्रयास किया है कि मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है वह हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता इसलिए आप सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि आप पूरी तन्मयता के साथ अपने-अपने बूथों पर आज से ही लग जाएं और आने वाले चुनाव तक एक के घरों में विकास कार्यों को पहुंचाने का पूरा प्रयास करें वही सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने लोगों के छत बनाने के काम किए हैं शौचालय बनाने के काम किए हैं गैस चूल्हा देने का काम किया है लाडली बहना योजना के तहत 1 हजार प्रति  महीने की राशि तो वही आयुष्मान कार्ड के तहत 500000 तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार भी हमारी सरकार ने करने का काम किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हमे जी जान से लग कर आने वाले समय में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में विजय श्री कैसे प्राप्त हो इसकी चिंता करते हुए कार्य करना होगा एवं आदर्श संगठन के माध्यम से हमें जनता जनार्दन के बीच भारतीय जनता पार्टी की एक पहचान बनाते हुए न केवल राजनीतिक उद्देश्य को लेकर बल्कि सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए उनके सुख-दुख में खड़े रहने के लिए प्रयास करना  होगा ।

इस अवसर पर बिहार राज्य से आए हमारे बूथ प्रचारको का सम्मान किया गया एवं सभी बूथ अध्यक्ष और सभी पंच परमेश्वरो को संबोधित कर उन्हे अपने बूथ को विजय बनाने की शपथ  दिलाई।

इस अवसर पर बिहार से अल्पकालीन विस्तारक के रूप में आए 4 विस्तारक क्रमशः चंद्र मोहन पांडे, रितेश सिंह, सोनू पांडे ,और सुधांशु सिंह को पूरे कार्यकर्ताओं की तरफ से उनको सम्मानित करने का काम किया गया माननीय मंत्री जी ने सभी विस्तारको को अंग वस्त्र और बैग पेंन डायरी दे करके उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका आभार भी जताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन , जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडीया ,जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ,मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ,नवनीत पाराशर ,विजय पटेल एवं संतोष कलम के साथ सभी ज्येष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ