Breaking News

नदी में बाढ़ से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान थाना प्रभारी की डूबने से मौत

नदी में बाढ़ से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान थाना प्रभारी की डूबने से मौत


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

देवास । जिले के नेमावर थाना प्रभारी राजाराम बास्कले की नदी में डूबने से मौत हो गई । अपुष्ट सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी बाढ़ के दौरान चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी को बचाने के लिए नदी में कूदे थे उस वक़्त ये हादसा घटित हुआ। घटना के तत्काल बाद ईलाज के लिए हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया। हरदा जिला अस्पताल में डाक्टरों ने थाना प्रभारी श्री वास्कले की मौत की पुष्टि की है । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जामनेर नदी में किसी शव के मिलने की सूचना पर वे वहां पहुंचे थे।बताया जाता है कि पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में वे खुद डूबने लगे। इसी बीच वहां मौजूद पुलिस बल और लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की।मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया और इलाज के लिए हरदा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 2 सालों से नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले (39) रविवार को जामनेर नदी के पास एक शव मिलने की सूचना पर मौके पर गए थे। वे शव को पानी से बाहर निकालने नदी में उतरे । इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में चले गए। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई है। उनके साथ मौजूद थाना स्टाप और अन्य लोगों की मदद से उन्हें तत्काल पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद तुरंत उसे हरदा जिला अस्पताल लाया गया। यहां ड्यूटी डॉक्टर शैलेंद्र ठाकुर और शैलेंद्र परिहार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।



कोई टिप्पणी नहीं