Breaking News

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सहकारिता विभाग के युवा कर्मियों से भरी तूफान गाड़ी बस में घुसी

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सहकारिता विभाग के युवा कर्मियों से भरी तूफान गाड़ी बस में घुसी 

12 कर्मचारी हुए घायल, सभी को सीहोर एवं भोपाल किया रेफर


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

आष्टा । आज रविवार शाम लगभग 6:00 बजे आष्टा अनुविभाग के जावर थाना अंतर्गत इंदौर भोपाल हाईवे पर सोल रिसोर्ट के पास मंदसौर से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सहकारिता विभाग के युवा नियुक्त हुए कर्मियों के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सहकारिता के कर्मियों की एक तूफान गाड़ी क्र MP14 BE 1020 बस क्रमांक MP04 PA 4461 में पीछे से घुस गई। जिसमें तूफान में सवार सभी सहकारिता विभाग के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । इन सभी घायलों को उधर से जा रहे हैं पुलिस वाहन, मोके पर पहुची 108 वाहनों से सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया।


यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सीहोर एवं भोपाल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मोहन सारवान, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, सुनीता कुमारी सहित स्थानीय प्रशासन पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।


उक्त घटना में जो लोग घायल हुए उनके नाम प्रतिभा द्विवेदी उम्र 27 वर्ष निवासी रीवा, वीरेंद्र सिकरवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्वालियर, सुरभी जैन उम्र 25 वर्ष निवासी भोपाल, आयुषी राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वालियर,शैली चक्रधर उम्र 24 वर्ष उदयपुरा रायसेन,ज्योत्सना परमार उम्र 27 वर्ष निवासी मंदसौर, रेहाना बी उम्र 27 वर्ष चांदगढ़ मंदसौर, तनुजा गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी मंदसौर, बरखा उम्र 20 वर्ष निवासी भानपुरा, नेहा पंवार नीमच, किरण उम्र 26 मंदसौर, हेमन्त चोगने उम्र 54 मंदसौर है।इन सभी को सीहोर भोपाल रेफर किया गया है। मौके पर उपस्तिथ कर्मी पुष्पेन्द्र जाट पिता वेंकटेश जाट नीमच ने पुलिस को बताया की हम सभी जिला सहकारी बैंक मंदसौर नीमच की शाखाओं में पदस्थ लिपिक व अन्य कर्मी सहकारिता विभाग में कार्यरत है।


बताया जाता है की ये सभी नई नियुक्ति वाले है इनको कल सीएम द्वारा प्रमाण पत्र सौपे जाने के कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल जा रहे थे तभी एक बस ने इनकी तूफान गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमे ये सभी 12 लोग घायल हो गए । 

घटना का दुखद पहलू

आज कि घटना का दुखद पहलू यह रहा कि मानवीय संवेदना खो चुके है आज के लोग, घायल युवा दर्द में कराह रहे थे ओर राहगीर मदद करने की जगह विडियो बना रहे थे। 


कोई टिप्पणी नहीं