Breaking News

विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर की विकास कार्यों की घोषणा

विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर की विकास कार्यों की घोषणा 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप विकास पर्व पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत टिमरनी विधानसभा के विधायक संजय शाह ने ग्राम पंचायत नौसर , करताना , पोखरनी एवं छिदगांव तमोली का दौरा किया। जिसमें ग्रामपंचायत नौसर के ग्राम पूरा में विकास पर्व अंतर्गत अमृतसरोवर योजना अंतर्गत तलाव निर्माण लागत 9 लाख का लोकार्पण किया साथ ही ग्राम करताना में विधायक निधि द्वारा 3.50 लाख की लागत से 150 मीटर रोड का भूमिपूजन एवं नवनिर्मित आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर बच्चो के पीने के लिए पानी की केन विधायक संजय शाह द्वारा भेंट की गई साथ ही cm राइज स्कूल की 25 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही स्कूल का निरीक्षण किया साथ ही स्कूल में अध्यनरत बच्चो के साथ वृक्षा रोपण कर बच्चो से संवाद किया । 


उसके उपरांत विधायक संजय शाह ने ग्राम पोखरनी में नवनिर्मित तलाव का निरीक्षण किया साथ ही ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली में 100 एवं 90 मीटर की रोड का भूमिपूजन किया जिसकी कुल लागत 3 लाख 30 हज़ार है साथ ही छिदगांव स्कूल में निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया।  इस विकास पर्व की यात्रा कर दौरान विधायक संजय शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में हर  वर्ग के उत्थान के लिए अनेको योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है । 


विकास पर्व के दौरान विधायक संजय शाह ने निम्न घोषणा की जिसमे ग्रामपंचायत नौसर में नौसर से पूरा मार्ग का सुदूर सड़क में निर्माण और नौसर मुक्ति धाम में 2.50 लाख की लागत से सौंदर्यकरण कार्य किया जाएगा ।  इस दौरान विधायक संजय शाह के साथ जिला पंचायत सदस्य रेखा बड़ोदिया , विधानसभा प्रभारी कैलाश डूडी ,भाजपा वरिष्ठ कैलाश पटेल , जयंत केकरे , सुहाग सिंह पटेल , विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे , भगवानदास दोगने , रामकृष्णा पाटिल ,मंगल सिंह राजपूत, अजय पटेल,रहटगांव मंडल महामंत्री अरुण गौर , सरपंच जगदीश चावरे, बाबूलाल जाट , भगीरथ गोदारा , करताना मंगल सिंह , सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरसिंह राजपूत , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र मौर्य, श्रीराम चौहान, रामकृष्णा सोलंकी, बसंत महंत , सुनील जाट , जनपद सीईओ चेतना पाटिल , लखनलाल बिल्लोरे सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं