Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस करेगी लंबे समय से जिले में जमे अधिकारियों ओर कर्मचारियों के ट्रांसफर की शिकायत निर्वाचन आयोग को

कांग्रेस करेगी लंबे समय से जिले में जमे अधिकारियों ओर कर्मचारियों के ट्रांसफर की शिकायत निर्वाचन आयोग को

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लंबे समय से जिले में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की सूची बनाकर निर्वाचन आयोग में की जाएगी शिकायत। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदा कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट गगन अग्रवाल ने बताया कि कई अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विगत 3वर्षो से अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं तथा कई अधिकारी कर्मचारी भाजपा के एजेंट और कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है । ऐसे अधिकारी कर्मचारी की सूची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम पटेल के निर्देशानुसार तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही भोपाल जाकर निर्वाचन आयोग को सौंपी जाएगी एवं उक्त सूची में सम्मिलित कर्मचारियों का तबादला जिले से बाहर करने को लेकर मांग की जाएगी ।


उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के द्वारा विगत समय से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया जा रहा है उनकी शिकायत भी प्रमाण के साथ की जाएगी क्योंकि इन लोगों के जिले में पदस्थ रहने के दौरान निष्पक्ष निर्वाचन की आशा करना बेमानी है उक्त आशय को लेकर जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अधिकारी कर्मचारियों से संबंधित  जानकारी जुटाकर शीघ्र ही जिला कांग्रेस को अवगत कराए । श्री पटेल ने बताया उक्त नामो की सूची को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के माध्यम से भी निर्वाचन आयोग में भेजा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ