Breaking News

राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को राज्य सरकार ने दिया कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा

राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को राज्य सरकार ने दिया कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा 

लोकमतचक्र  डॉट कॉम। 

भोपाल। राज्य शासन (MP government) ने कर्मचारी नेता रमेश चंद्र शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति (Madhya Pradesh State Employees Welfare Committee) के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा (Ramesh Chandra Sharma) को राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया। इसके आदेश जारी कर दिए गए। जारी आदेश के मुताबिक ये दर्जा जारी होने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी। पूर्व मैं श्री शर्मा को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था।

मामले में आदेश जारी करते हुए मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति नियम, 2012 के नियम 3(ख) को शिथिल करते हुए, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष, श्री रमेश चन्द्र शर्मा, को राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान करता है। यह आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावशील माना जायेगा ।

गौरतलब है कि श्री शर्मा लगातार कर्मचारियों के हित में कार्य कर रहे है एवं सरकार ओर कर्मचारियों के मध्य एक सेतु का काम कर रहे है । श्री शर्मा को कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने उन्हें बधाई प्रेषित की। 


कोई टिप्पणी नहीं