Breaking News

MP राज्य शासन वित्त विभाग ने 42% DA के आदेश जारी किए, कर्मचारियों को जनवरी 23 से मिलेगा बढ़ा हुआ DA

MP राज्य शासन वित्त विभाग ने 42% DA के आदेश जारी किए, कर्मचारियों को जनवरी 23 से मिलेगा बढ़ा हुआ DA

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । राज्य शासन वित्त विभाग ने आज प्रदेश के शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2023 से सातवें वेतनमान अंतर्गत पूर्व स्वीकृत 38% में चार प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब 42% DA स्वीकृत कर दिया है।

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बढ़े हुए DA का भुगतान 1 जनवरी 2023 से किया जायगा। इस वृद्धि का तत्काल लाभ 1 जुलाई 2023 (भुगतान माह अगस्त 2023) से किया जाएगा।

1 जनवरी से 30 जून तक की एरियर राशि का भुगतान तीन सामान किस्तों में क्रमशः अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 में किया जाएगा।आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन के ऐसे कर्मचारी जो एक जनवरी 23 से 30 जनवरी 23 की अवधि में सेवानिवृत्त अथवा मृत हो गए हैं, उनके नामांकित सदस्यों को एरियर की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं