Breaking News

हर-घर तिरंगा अभियान के तहत ‘‘तिरंगा रैली’’ में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल, नगर में अनेकों सामाजिक एवं संगठनों ने किया पुष्पवर्षा कर रैली का अभिनंदन

हर-घर तिरंगा अभियान के तहत ‘‘तिरंगा रैली’’ में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल, नगर में अनेकों सामाजिक एवं संगठनों ने किया पुष्पवर्षा कर रैली का अभिनंदन 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरदा जिले के नागरिको में राष्ट्र ध्वज एवं देश प्रेम की भावना को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन की पहल पर आज 14 अगस्त को ‘तिरंगा रैली’ का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा नेहरू स्टेण्डियम के गेट नं. 2 से प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ हुई। इस तिरंगा रैली में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए।तिरंगा यात्रा का नगर भर में विभिन्न संगठनों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया ।


यह तिरंगा रैली नेहरू स्टेण्डियम के गेट नं. 2 से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, ट्रैफिक चौराहा, नारायण टाकीज तिराहा, चाण्डक चौराहा घण्टा घर, शिवाजी प्रेस तिराहा, प्रताप टाकीज तिराहा, परशुराम चौक, काली माता मंदिर तिराहा, सन फ्लावर स्कूल मार्ग होते हुये नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर वापस आयी। नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर उपस्थित नागरिकों को शपथ एवं दिलाई गई । रैली जिला मुख्यालय के अलावा प्रत्येक विकास खण्ड एवं थाना स्तर पर आयोजित की गई । तिरंगा रैली के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरदा को नोडल अधिकारी तथा जिला समन्वयक एसबीएम, जिला पंचायत हरदा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।



कोई टिप्पणी नहीं