Breaking News

देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम से सराबोर हुआ हरदा शहर, ‘‘तिरंगा यात्रा’’ में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल

देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम से सराबोर हुआ हरदा शहर, ‘‘तिरंगा यात्रा’’ में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरदा जिले के नागरिकों में राष्ट्र ध्वज एवं देश प्रेम की भावना को जागरूक करने के लिये सोमवार को हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। ‘‘तिरंगा यात्रा’’ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा, नगरवासी, जन-प्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर और भारत माता की जय तथा वंदेमातरम् का उद्घोष करते हुए शामिल हुए।

 यह तिरंगा रैली नेहरू स्टेण्डियम के गेट नं. 2 से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, ट्रैफिक चौराहा, नारायण टाकीज तिराहा, चाण्डक चौराहा घण्टा घर, शिवाजी प्रेस तिराहा, प्रताप टाकीज तिराहा, परशुराम चौक, काली माता मंदिर तिराहा, सन फ्लावर स्कूल मार्ग होते हुये नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होने देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। 
नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के याग्यवल्क्य शुक्ल व राजेश पाराशर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने तथा अपने घर के आसपास पौध रोपण करने के लिये प्रेरित किया तथा उन्हें इसकी शपथ दिलाई। 

कोई टिप्पणी नहीं