Breaking News

अधिवक्ता संघ टिमरनी में पहली होगा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन, नाम वापसी के बाद दो उम्मीदवार मैदान में

अधिवक्ता संघ टिमरनी में पहली होगा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन, नाम वापसी के बाद दो उम्मीदवार मैदान में 

सहसचिव, कोषाध्यक्ष ओर कार्यकारिणी सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी ।आज जारी प्रेस नोट में अधिवक्ता संघ टिमरनी के निर्वाचन अधिकारी संतोष राजपूत, अनीश शाह एवं अर्पित गर्ग ने बताया की अधिवक्ता संघ टिमरनी के निर्वाचन वर्ष 2023-24 के चुनाव होना है, जिसमें आज दिनाक 17/08/2023 को नामांकन फार्म वापस लेने का समय दिया गया, जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हिमांशु बंसल अधिवक्ता, एल एन तांबुलकर अधिवक्ता ने, सह सचिव पद के उम्मीदवार निलेश शर्मा, राहुल सोमवंशी अधिवक्ता, ग्रंथपाल पद के उम्मीदवार जय जगताप, शुभम उपाध्याय अधिवक्ता ने तथा कार्यकारणी आरक्षित सदस्य पद के उम्मीदवार मयंक बोरसे द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए गए। जिसके बाद अब दिनांक 21/08/2023 को अध्यक्ष पद पर संजय उपाध्याय एवं धर्मेंद्र सिंहल अधिवक्ता के बीच उपाध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा एवं राजेश कुमार वर्मा अधिवक्ता के बीच एवं सचिव पद पर दीपक नायर एवं अजय गुर्जर अधिवक्ता के बीच ग्रंथपाल पद पर निलेश कुमार शर्मा एवं संदीप रावल अधिवक्ता के बीच तथा आरक्षित कार्यकारणी के 02 पद हेतु अतुल भार्गव, संजय पवार और नितिन सेन अधिवक्ता के बीच और महिला आरक्षित सदस्य पर सुश्री संजना उपाध्याय एवं श्रीमती सीमा अग्रवाल के बीच अधिवक्ता संघ टिमरनी में 26 वर्षो में पहली बार होगा मतदान। 


शेष रहे पद निर्विरोध हुए जिनमे सहसचिव पर विक्रम रघुवंशी कोषाध्यक्ष शाबीर शाह एवं कार्यकारणी सदस्य मनोज विजगावने, रामकृष्ण गिरी, गोविंद वर्मा एवं ज्योतिरादित्य उपाध्याय अधिवक्ता निर्विरोध रूप से बने। ये ऐसा पहला अवसर है जब अधिवक्ता संघ टिमरनी की स्थापना वर्ष 1997 में हुई जब से पहली बार अधिवक्ता संघ टिमरनी में मतदान होगे।

कोई टिप्पणी नहीं