Breaking News

राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान वार्ड वासियों ने एसडीएम से की शिकायत

राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान वार्ड वासियों ने एसडीएम से की शिकायत


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। नगर के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के रहवासी उपभोक्ता सैकड़ों की संख्या में एसडीएम के पास राशन दुकान संचालक की मनमानी एवं भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर पहुंचे ।नाराज वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड 1 और 2 की संयुक्त रूप से राशन दुकान संचालक देवेंद्र कैथवास के द्वारा संचालित की जाती रही है, जिसके द्वारा विगत लंबे समय से गरीबों को मिलने वाला अनाज वितरण में भारी भ्रष्टाचार किया जाता है, रुपये लिए जाते हैं एवं राशन भी कम दिया जाता है कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है । वर्तमान में राशन दुकान संचालक देवेंद्र एक्सीडेंट के चलते दुकान पर नहीं आ रहा है, उसका भतीजा अनिल दुकान चला रहा है जो कि उपभोक्ताओं से बदतमीजी से बात करता है यहां तक कि महिलाओं पर गाली गलौज कर हाथ भी उठाने की उसकी आदत है ।

ज्ञात हो कि उस क्षेत्र में अधिकतर उपभोक्ता मजदूर वर्ग से आते हैं जो लंबे समय से राशन दुकान संचालक से परेशान है नाराज उपभोक्ताओं ने उक्त संचालक को हटाकर अन्य संचालक को दुकान संचालन करने की मांग की साथ ही संचालक देवेंद्र एवं उसके भतीजे अनिल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी।उपभोक्ताओं ने बताया कि गरीबो के हक का अनाज ईसी क्षेत्र  की एक किराना दुकान पर संचालक द्वारा बेचा जा रहा है।  एसडीएम महेश कुमार बड़ोले ने जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया

कोई टिप्पणी नहीं