Breaking News

सरकार के आश्वासनों से उठा पटवारियों का विश्वास, चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

सरकार के आश्वासनों से उठा पटवारियों का विश्वास, चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। विगत 25 वर्षों से लगातार वेतनमान विसंगति दूर करने की मांग कर रहे प्रदेश के पटवारियों का धैर्य आज जबाव दे गया है । पटवारियों ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर भारी संख्या में उपस्थित हो कर अपने चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को सौंप दिया है । अन्य कर्मचारियों की लगातार आयोजित हुई महापंचायत ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा उनकी पूरी की मांगों को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकीयों के चलते  अंततः प्रदेश के पटवारियों का धैर्य आज जबाव दे गया ओर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है ।


इस संबंध में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल एवं संवाद समिति अध्यक्ष राजीव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पटवारी वेतनमान विसंगति को दूर कर 2800 ग्रेडपे की मांग विगत 25 वर्षों से कर रहे है। मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किये गए वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 में वेतन दिया जा रहा है। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों (राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख) के वेतनमान में कई बार वृध्दि की गई। पटवारी वेतनमान पे ग्रेड 2800 हेतु भी आपके द्वारा वर्ष 2007 पटवारी महाअधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी, माननीय राजस्व मंत्री महोदय द्वारा प्रांताध्यक्ष म०प्र० पटवारी संघ भोपाल को 2800 पे-ग्रेड किये जाने का लिखित आश्वासन भवदीय के निर्देशानुासर दिया गया था, जिसके क्रियान्वयन का प्रदेश के पटवारी को इन्तजार है माननीय महोदय द्वारा कानून में संशोधन कर मध्यप्रदेश के पटवारियों को एक उच्च पद का अतिरिक्त कार्य सीमांकन तो दिया गया परंतु समान कार्य समान वेतन के आधार पर राजस्व निरीक्षक का वेतनमान नही दिया गया। अस्तु समान कार्य समान वेतन को लागू करते हुए पटवारी को राजस्व निरीक्षक के समान पे ग्रेड 2800 दिया जावे।

वेतनमान के साथ ही यह भी है मांग

समयमान वेतन-प्रदेश के पटवारियों को ग्रेड पे के सापेक्ष समयमान वेतन दिया जा रहा है, जबकि विधि अनुसार पद के सापेक्ष समयमान वेतन प्रति 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिये। जब कि मध्यप्रदेश में पटवारी संवर्ग को समयमान वेतन पद के सापेक्ष ना होकर पे ग्रेड के सापेक्ष में दिया जाता है |अतः पद के सापेक्ष समयमान वेतन दिये जाने के आदेश प्रसारित किये जावे|

पदोन्नति - विगत कुछ माह पूर्व राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के पदों से क्रमश: डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पदों पर पदोन्नति दी गई किन्तु प्रशासन की रीड की हड्डी कहे जाने वाले पटवारी पद को ही भेदभाव तरीको से इस पदोन्नति से वंचित रखा गया है, जबकि उक्त सभी पदों पर एक साथ पदोन्नति दी तो सिर्फ पटवारी के साथ ही ये भेदभाव क्यों किया गया राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदो को पटवारियों को पदोन्नति कर भरे जावें|

भत्तो में बढोत्तरी :- विगत दस वर्षों से अधिक समय से पटवारी के किसी भत्ते में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। माननीय द्वारा तीन सदस्यीय भत्ता समिति को दिये गये प्रजेन्टेशन में संघ के पत्र क्रमांक 1586/ पट. संघ / 2023 दिनांक 06.02.2023 के द्वारा गृह भाडा मत्ता (अन्य कर्मचारियों के अनुसार वेतन का निर्धारित प्रतिशत), अतिरिक्त हल्के का मत्ता (10000 रुपये), यात्रा भत्ता (3000 रुपये) अन्य विभागों के कार्य हेतु भत्ता (5000 रुपये) मोबाइल एवं डाटा भत्ता (1000 रुपये) एवं कार्यालय भत्ता (2000 रुपये) की माँग महंगाई के अनुसार की गयी है, जिनमें सहानुभूतिपूर्वक विचार कर वृद्धि के आदेश प्रसारित किये जावे|

आवश्यक संशाधनों की उपलब्धता कराने हेतु -निवेदन है कि मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों द्वारा केन्द्र व राज्य शासन की विभिन्न विभागों की अनेक योजनाओं (पी.एम. किसान, सी.एम. किसान, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, धारणाधिकार, गिरदावरी, फसल कटाई प्रयोग) का कार्य सारा एप पर उनके निजी मोबाईल से किया जा रहा हैं. म.प्र. पटवारी संघ द्वारा विगत कई वर्षों में कई बार ज्ञापन प्रस्तुत कर शासन से उक्त कार्यों के लिये स्तरीय संसाधन (अपडेटेड मोबाईल ) की मांग की गई हैं परंतु आज दिनांक तक उक्त संबंध में संसाधन उपलब्ध कराने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। निवेदन हैं कि पाँच वर्ष से अधिक समय पूर्व मात्र कुछ हजार पटवारियों को दिये गए निम्न कीमत के मोबाईल आउट डेटेड हो चुके हैं जो यदि चल भी रहे हो तो उनमें सारा ऐप नहीं चलता है। पटवारियों को उनके कार्य हेतु संसाधन (मोबाईल एवं ई.टी.एस. मशीन, रोवर मशीन) उपलब्ध कराने की कृपा की जावे।

ज्ञापन में यह है लिखा

माननीय मुख्यमंत्री महोदय से दिनांक 26/05/2023 को मांगो के संदर्भ में समक्ष में किये गये निवेदन पर माननीय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वह पटवारियों के मांग का सकारात्मक समाधान करेंगे। निवेदन है कि इस ज्ञापन के माध्यम से श्रीमान को अवगत कराना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों को उनके उच्च पदस्थ पदों (प्रमोशनल पदों) को वेतनमान में की गई वृध्दि अनुसार व कार्य अनुसार 5200-20200+2800 ग्रेड पे का लाभ दिया जावे एवं श्रीमान् से विनम्र आग्रह है कि पटवारी पंचायत बुलाकर सभी समस्याओं के बारे में सुनकर निराकरण करने की कृपा करें ।

अगर शासन द्वारा पटवारियों की मांग के सम्बन्ध में कोई उचित निर्णय दिनांक 21/08/2023 तक नहीं लिया जाता है तो प्रदेश के प्रत्येक पटवारी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आव्हान पर चरणबद्ध आन्दोलन हेतु बाध्य होंगे । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।

ऐसा रहेगा पटवारियों का चरणबद्ध आंदोलन

आन्दोलन के प्रथम चरण में दिनांक 21/08/2023 से प्रदेश के सम्पूर्ण पटवारी शासकीय वाट्स एप ग्रुपों से रिमूव हो जायेंगे और सम्पूर्ण ऑन लाईन कार्यो से विरत हो जायेंगे |आन्दोलन के द्वितीय चरण में दिनांक 23/08/2023 से प्रदेश के सम्पूर्ण पटवारी तीन दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे |फिर भी शासन द्वारा पटवारियों की मांग के सम्बन्ध में कोई उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो आन्दोलन के तृतीय चरण में मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आव्हान पर दिनांक 28/08/2023 से प्रदेश का सम्पूर्ण पटवारी कलम बंद हड़ताल हेतु विवश होगा 

कोई टिप्पणी नहीं