Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पिता को खोजने गए पटवारी की कार नदी में पलट जाने से मौत, घटना देर रात में हुई घटित...

पिता को खोजने गए पटवारी की कार नदी में पलट जाने से मौत, घटना देर रात में हुई घटित...


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

दमोह। रीवा में पदस्थ पटवारी आदित्य सोनी अपने पिता को देखने आया था जो खोजा खेड़ी नदी में बलेनो कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 3097 अनियंत्रित होकर पलट गई, यह घटना रात 12 बजे के बाद की बताई गई है, अल सुबह खोजा खेड़ी निवासी छन्नू रजक ने देखा तो तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी। मौके पर देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर,सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश दुबे, रामगोपाल, आरक्षक बिजेंद्र, हंड्रेड डायल कोमल पायलट, आरक्षक भानु प्रताप ने मौके पर पहुंचकर क्रेन के माध्यम से कार को नदी से बाहर निकाला और बलेनो कार को खोलकर देखा तो आदित्य सोनी मृत हालत में पड़े मिला है, जहां पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर रही है और पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ