Breaking News

हरदा में आयुष्मान क्लीनिक का बीएचआरसी ग्रुप ने किया शुभारंभ

हरदा में आयुष्मान क्लीनिक का बीएचआरसी ग्रुप ने किया शुभारंभ


आयुष्मान कार्डधारी हितग्राहियों को समस्त प्रकार से नि:शुल्क जानकारी होंगी उपलब्ध


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएचआरसी ग्रुप द्वारा हरदा में आयुष्मान क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल ने भारत माता की पूजा कर तथा फीता काटकर किया। बीएचआरसी ग्रुप द्वारा संचालित सोनोग्राफी सेंटर में आयुष्मान क्लिनिक संचालित किया जाएगा। बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल ने बताया कि इसके अंतर्गत आयुष्मान कार्डधारी हितग्राहियों को समस्त प्रकार से नि:शुल्क जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज में आ रही समस्या को दूर करने में उचित परामर्श दिया जाएगा। किस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन सकता है और किसका नहीं, इसके बारे में भी आयुष्मान क्लिनिक के अंतर्गत लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी। यह क्लीनिक सोमवार से शनिवार प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संचालित होगा।


बघेल हॉस्पिटल हरदा में आयुष्मान कार्डधारी के लिए सभी प्रकार के हड्डी रोग का इलाज, जोड़ प्रत्यारोपण, कूल्हे का प्रत्यारोपण, लकवा, दमा, सांस रोग, हृदय रोग, किडनी रोग के अलावा हाई रिस्क प्रसव एवं गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों का इलाज आयुष्मान के अंतर्गत किया जाता है। आयुष्मान कार्डधारी के लिए डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

इस अवसर पर डॉ आकांक्षा बघेल, डॉ शैली माहेश्वरी राठी, डॉ ओपी गुर्जर, डॉ यशली ठाकुर, डॉ अंशुम राठी, डॉ सचिन नागर, मल्लू सिंह बघेल, डॉ पूनम सिंह राजपूत, डॉ नवोदित राठौर, डॉ वीरेंद्र यादव, राकेश पटेल, समस्त स्टाफ व नगर के गणमान्य और समाजसेवी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं