Breaking News

पटवारियों की व्यथा-कथा : बिना संसाधन, अल्प वेतन, सरकार की बेरूखी बनी फिर आंदोलन की जिम्मेदार

पटवारियों की व्यथा-कथा : बिना संसाधन, अल्प वेतन, सरकार की बेरूखी बनी फिर आंदोलन की जिम्मेदार 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश के पटवारी आज लगातार दूसरे दिन कलमबंद हड़ताल पर है। सरकार की बेरूखी ओर विगत २५ वर्षों से वेतनमान विसंगति दूर नहीं किये जाने को लेकर । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल ने चर्चा करते हुए बताया कि लगातार मुख्यमंत्री जी से मिले आश्वासन ओर तारीख पे तारीख के बाद भी पटवारियों की मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण हम हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हुए है । हड़ताल के पहले चरणबद्ध आन्दोलन किया ओर राजधानी में पटवारियों की ऐतिहासिक तिरंगा रैली करके हमारी मांगों के निराकरण का मौका माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान जी को दिया है । हम तो अब चाहते है माननीय मुख्यमंत्री जी हमें खुलेदिल से बुलाये ओर हमारी न्यायोचित मांगों का निराकरण करें, हम भी हमारा पूर्ण समर्पण देंगे ।

आज सोशल मीडिया पर पटवारी आंदोलन क्यों वायरल हो रहा है जिसमें पटवारियो की व्यथा-कथा  व्यक्त की गई है जो बिना किसी कांट-छांट के प्रस्तुत है....


कोई टिप्पणी नहीं