Breaking News

MP में अब तहसीलदार, नायब तहसीलदार जाएंगे तीन दिन के अवकाश पर

MP में अब तहसीलदार, नायब तहसीलदार जाएंगे तीन दिन के अवकाश पर



लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी निती के चलते पटवारियों के तीन दिन के अवकाश के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन के अवकाश पर जाएंगे। मप्र राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल ने बताया कि एमपी में सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक 3 दिन के अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने हम लंबे समय से प्रमोशन को लेकर मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही नायब तहसीलदारों के लिए राजपत्रित दर्जा देना और ग्रेड पे में बढ़ोतरी की जाने की मांग कर रहे हैं। पिछली बार भी सरकार से आश्वासन मिला था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अवकाश पर जाने की सूचना शासन को शुक्रवार को दे दी है।

गौरतलब है कि राज्य की शिवराज सरकार द्वारा कर्मचारीयों में भी भेदभाव करते हुए कुछ संवर्गों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। राजस्व विभाग के पटवारियो द्वारा विगत 25 वर्षों के बाद भी वेतनमान उन्नयन को लेकर आंदोलन कर रहे है । वहीं अब प्रदेश के तहसीलदार संघ ने भी आंदोलन की तैयारी कर ली है ।


कोई टिप्पणी नहीं