Breaking News

भगवान श्री गणेश की 7000 वर्ग फीट में पत्थरों से विशाल कलाकृति बनाई हरदा के कलाकारों ने

भगवान श्री गणेश की 7000 वर्ग फीट में पत्थरों से विशाल कलाकृति बनाई हरदा के कलाकारों ने

अपनी कलाकृतियों से 10 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश व दुनिया में अपनी अभिन्न पहचान बना चुकी है सतीश गुर्जर टीम


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । अपनी कला से अपने जिले का नाम रोशन करने वाली वसुधैव कुटुंबकम (सतीश गुर्जर टीम) ने एक बार फिर श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 40 कलाकारों के साथ भगवान श्री गणेश की 7000 वर्ग फीट में एल. बी. एस. (LBS Harda ) कॉलेज हरदा में पत्थरों से विशाल कलाकृति बनाई है। जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। टीम के संस्थापक कलाकार सतीश गुर्जर ने बताया कि माँ नर्मदा के पत्थरों से 40 कलाकारों की टीम ने इस कलाकृति को 36 घंटे की कड़ी मेहनत से 3 दिन में बनाया है। इस कलाकृति में खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक संस्था, बी. बी. ऑटो मोबाइल हरदा एवं एल.बी.एस. कॉलेज हरदा का विशेष सहयोग रहा।


कॉलेज के संचालक राजीव खरे ने कहा, "प्रकृति ईश्वर का प्रकट रूप है, कलाक अपनी विभिन्न मनुष्य का ।" इसी को चरितार्थ करते हुए टीम ने इस कलाकृति को अपने आयाम तक पहुंचाया है। आप सभी इस कलाकृति व कला प्रदर्शनी को देखने के लिए 28 सितंबर तक सादरआंमत्रित है। आपको बता दें कि सतीश गुर्जर टीम अभी कलाकृतियों से 10 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश व दुनिया में अपनी अभिन्न पहचान बना चुकी है। जिसमें जीन्स आर्ट, ग्रेन आर्ट, स्टोन आर्ट, ह्यूमन आर्ट, वॉल आर्ट, फायर आर्ट आदि शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं